निर्वाचन मास्टर ट्रेनर्स का 3 दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न

अनूपपुर I विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी प्रशिक्षण  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में 4 से 7 सितंबर 2023 तक (5 सितम्बर को छोड़कर) जिले के 35 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स व 4 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन के विविध पहलू यथा आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, व्यय लेखा, पोस्टल बैलट, मतदान प्रक्रिया, माइक्रो आब्जर्वर, वीवीपैट ईवीएम, नाम निर्देशन आदि विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स अजय कुमार जैन, कौशलेन्द्र सिंह एवं जिला कोषालय अधिकारी द्वारा दिया गया।