वायरल ऑडियो के बाद सोशल मीडिया में बूढ़ा, स्कूटी प्यार मोहब्बत रहा छाया रामलाल की बहनों वाली पोस्ट भी चर्चा में

वायरल ऑडियो के बाद सोशल मीडिया में बूढ़ा, स्कूटी प्यार मोहब्बत रहा छाया
रामलाल की बहनों वाली पोस्ट भी चर्चा में
इन्ट्रो-भाजपा के अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह के वायरल ऑडियो के बाद मंगलवार की देर रात से लेकर बुधवार को दिन भर सोशल मीडिया में बुढ़वा, इश्क, प्यार मोहब्बत, और स्कूटी छाया रहा जनता के बीच एक बार फिर से भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल की एक पोस्ट जो अनूपपुर के विकास में बहनों का योगदान संबंधित था चर्चा का विषय बन गया।
(क्राइम रिपोर्टर)
अनूपपुर। मंगलवार की देर शाम के बाद अनूपपुर की सोशल मीडिया में भाजपा प्रत्याशी के कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा जैसा खिंच गया किसी के भी समझ में नहीं आ रहा था कि उक्त ऑडियो किस तरह से जनता के बीच जिन्न की तरह वायरल होकर जिस तरह तेजी के साथ जनता में चर्चा का विषय बना उसी तेजी के साथ सोशल मीडिया में भी तरह-तरह के कमेंट करके आम जनता इस ट्रोल करती रही। आम जनता के सोशल मीडिया में कमेंट तो देखते सुनते बन ही रहा था कमेंट पढ़-पढ़ कर लोगों को सुनते हुए भी लोग चाय पान की दुकानों पर देखे गए यही नहीं कई जगहों पर तो हंसते-हंसते लोग जमीन पर लोटपोट भी होते जा रहे थे और जितनी तेजी के साथ आम आदमी हंस रहा था उतनी तेजी के साथ ही महिलाओं के मुंह से गालियां भी निकल रही थी लोगों के समझ में नहीं आ रहा था कि अब शिवराज की लाडली बहन क्या करेगी इसी बीच 24 फरवरी को भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल की एक पोस्ट एक बार फिर से जनता में चर्चा का विषय बन गई जिसमें उन्होंने अपनी बहनों के अनूपपुर के विकास का योगदान में प्रमुख भूमिका का उल्लेख करते हुए पोस्ट किया था उसे समय यह पोस्ट रामलाल के व्यंगात्मक लहजा माना जा रहा था और अब जब यह वायरल ऑडियो जनता के बीच में इस बात का संकेत दे रहा था तो रामलाल का उक्त पोस्ट अपने आप अपनी प्रामाणिकता की कहानी कह रहा था।
चाय पान की दुकानों से लेकर फेसबुक पर छाया रहा वायरल ऑडियो
मंगलवार की देर रात जिधर से निकलिए उधर दो चार पांच आदमी एक साथ खड़े होकर एक ही चर्चा करते देखे गए और चर्चा का विषय वायरल ऑडियो ही था यही नहीं कई जगहों पर तो लोग हाथ में मोबाइल लेकर वायरल ऑडियो को सुनते और उसे पर अपनी राय देते भी देख जाओ सुने जा रहे थे कुछ देर बाद लोगों की प्रक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता के सामने आने लगी देर रात तक तो अनूपपुर का हर पांचवा फेसबुक अकाउंट वायरल ऑडियो के संबंध में किसी न किसी तरह की प्रतिक्रिया से जुड़ गया थास वैसे तो कॉल करने वालों ने कई शब्दों का इस्तेमाल किया जिसे यहां पर लिखना और संसदीय हो जाएगा लेकिन अधिकतर जो शब्द सबसे ज्यादा चर्चा में आए वह थे बुढ़वा, इश्क, प्यार मोहब्बत, और सबसे ज्यादा जो शब्द फेसबुक पर वायरल हुआ वह था स्कूटी जिसको लेकर बुधवार को दिलबर सोशल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना रहा।
मंत्री के तरफ से नहीं आया खड़न
बुधवार को दिनभर भाजपा प्रत्याशी के इर्द-गिर्द घूमने वाले सलाहकारों से विचार मंथन का दौर तो चला रहा यही नहीं बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहू लाल का बुधवार के दिन अंतिम चुनाव प्रचार का दिन होने के बावजूद भी प्रभावित हो गया लेकिन इसके बावजूद भी वायरल ऑडियो का खंडन नहीं किया गया जो जनता में चर्चा का विषय बना हुआ हैस वही सोशल मीडिया में भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने भले ही वायरल ऑडियो को लेकर सवाल खड़ा किया तो मंत्री के पुत्र तेजभान सिंह ने कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की भी बात की लेकिन अधिकृत तौर पर वायरल ऑडियो को लेकर मंत्री का या किसी भी भाजपा के बड़े नेता का कोई इससे संबंधित बयान नहीं जारी हुआ।