नाम निर्देशन दाखिला प्रक्रिया के संबंध में आरओ, एआरओ तथा टीम को दिया गया विस्तार से प्रशिक्षण 
अनूपपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफीसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तथा उनके टीम को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की नामांकन प्रक्रिया, अधिसूचनाएं तथा लोक सूचना का प्रकाशन, आरपी एक्ट की धारा 30 एवं 31, लोक सूचना, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, सुविधा एप के माध्यम से नामांकन दाखिला तथा नाम निर्देशन के तहत अपनाई जाने वाली सावधानियां तथा आवश्यक दस्तावेज प्रपत्र प्रारूप, अनुमतियों, विज्ञापन प्रमाणन हेतु आवेदन, विज्ञापन प्रसारण हेतु प्रमाणन, चेकलिस्ट आदि के संबंध में एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय तथा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कौशलेन्द्र सिंह द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।