80 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान सुविधा के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

80 प्लस तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मतदान सुविधा के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
अनूपपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में उपयोग किए जाने वाले फार्म 12 डी से समस्त वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु के) तथा निर्वाचन नामावली में इंगित दिव्यांग जनों और कोविड-19 के संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्तियों की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं को घर-घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य के संबंध में जिले के 86-कोतमा 87-अनूपपुर 88-पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया विधानसभा स्तरीय आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा वार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर तथा मास्टर्स ट्रेनर की उपस्थिति में आयोजित किया गया बीएलओ को फॉर्म 12 डी के संबंध में प्रशिक्षण देने के साथ ही शंका समाधान भी किया गया व फॉर्म 12 डी रजिस्टर, प्रारूप पत्रक आदि का वितरण किया गया।
मतदान दल कार्मिकों का प्रशिक्षण 17 से 23 अक्टूबर तक 4 हजार से ज्यादा मतदान कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान कार्य हेतु मतदान दल हेतु 4 हजार से ज्यादा मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 17 से 22 अक्टूबर 2023 तक शासकीय एकलव्य आवासीय उमावि अनूपपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। 17 व 18 अक्टूबर को एक पाली में समय प्रातः 11 बजे से सायं 5ः30 बजे तक पीठासीन अधिकारी, 19 अक्टूबर को एक पाली में समय 11ः00 से सायं 5ः30 बजे तक पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 20 एवं 21 अक्टूबर को एक पाली में समय 11ः00 से सायं 5ः30 बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 21 अक्टूबर को प्रथम पाली में समय प्रातः 10ः00 से दोपहर 1ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में समय दोपहर 2 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 2 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 22 अक्टूबर को प्रथम पाली में समय प्रातः 10ः00 से दोपहर 1ः30 बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3 तथा द्वितीय पाली में समय दोपहर 2 बजे से शाम 5ः30 बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। 23 अक्टूबर को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक मतदान अधिकारी क्रमांक 3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।