निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 5 वें दिन भी हुई जप्ती की कार्यवाही नगदी, आबकारी, खनिज, द्रवित गैस की जप्ती कर बनाए गए प्रकरण

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के 5 वें दिन भी हुई जप्ती की कार्यवाही
नगदी, आबकारी, खनिज, द्रवित गैस की जप्ती कर बनाए गए प्रकरण
अनूपपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने से प्रभावी आदर्श आचरण संहिता के तहत जिले में सख्ती से कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिला, अनुभाग तथा थाना स्तर पर बैठकें आयोजित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों से राजनैतिक दलों, समुदाय के प्रतिनिधियों तथा संबंधितों को अवगत कराए जाने के साथ ही विस्तृत जानकारी दी गई तथा नियम एवं कानूनी प्रावधान के अनुरूप आवष्यक सावधानियां रखने की अपेक्षा की गई है।
जिले के बार्डर एरिया में 15 नाके क्रियाशील
जिले के सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच के लिए बार्डर एरिया में 15 चेक पोस्ट (नाके) स्थापित किए गए हैं, जहां 24 घण्टे सातों दिन वाहनों पर नजर रखी जा रही है। नाके पर तैनात दल द्वारा वाहनों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।
लांघाटोला चेकपास्ट में 2 ट्रक अवैध ईट परिवहन की जप्ती
पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लांघाटोला चेक पोस्ट में नायब तहसीलदार रामाधार अहिरवार ने 2 ट्रक अवैध ईट परिवहन करते पाए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 50 हजार है।
रेत के अवैध उत्खनन परिवहन में 6 वाहन जप्त
खनिज के अवैध उत्खनन/परिवहन के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान 6 वाहन (जेसीबी मषीन सहित) जप्ती की कार्यवाही की गई है। उप संचालक (खनि प्रषासन) ने बताया है कि अवैध उत्खननकर्ता तथा वाहन स्वामियों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर 2 लाख 22 हजार 625 रुपये का अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया है।
घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग पाए जाने पर 5 सिलेण्डर किए गए जप्त
खाद्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्यवाही द्वारा कोतमा में 1 एवं बिजुरी में 4 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए जाने पर जप्त किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि कोतमा में शुक्ला भोजनालय से 1 तथा बिजुरी में गुप्ता भोजनालय, महिमा भोजनालय, न्यू महिमा भोजनालय, शांति होटल बिजुरी से 1-1 गैस सिलेण्डर जप्त कर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण, विनियमन) आदेष 2000 के उल्लंघन पाए जाने का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गुप्ता भोजनालय बिजुरी से आटा एवं मैदा का सैम्पल तथा शांति होटल बिजुरी से मोतीचूर व मगज के लड्डू का सैम्पल लिया गया।
पकड़ी गई 01 लाख 47 हजार से ज्यादा की नगद राशि
जिले के बार्डर में बनाए गए चेक पोस्ट में स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने विगत रात्रि में 01 लाख 47 हजार 500 रुपये की नगद राशि की जप्ती की है। संदेहास्पद जप्त राशि को कोषालय में जमा कराए गए।
आबकारी टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही के तहत बनाए गए 9 प्रकरण
अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 23 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा एवं 24 लीटर विदेशी मदिरा तथा 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। इस तरह तीन दिवस में कार्यवाही करते हुए 46.27 वर्ग लीटर देसी और विदेशी मदिरा एवं 135 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य 42 हजार 215 रुपये है।
आईजीएनटीयू में विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से दिया मतदान के महत्व का संदेश
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलेभर में मतदान की जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के एनसीसी तथा एनएसएस तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा विष्वविद्यालय के प्राध्यापकों की अगुवाई में विष्वविद्यालय के मुख्य द्वार से नजदीकी गांव तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व तथा अनिवार्य रूप से मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डालने की अपील की गई।
ग्राम गुलीडांड़, खम्हरौध में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलीडांड़, खम्हरौध में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के महत्व को बताते हुए मतदाता जागरूकता स्लोगन का उद्घोष करते हुए गांव में रैली निकालकर विधानसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान करने के संबंध में अपील की गई।
आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का उल्लंघन मामले में ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के विरूद्ध एफ.आई.आर. की हुई कायमी विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर के भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर नगर आगमन पर आवेदक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के आवेदन पर वाहन क्रमांक एमपी 04 सीएक्स 5666 की अनुमति जिस पर रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर द्वारा सशर्त अनुमति दी गई थी, किन्तु स्वागत रैली हेतु 10 से अधिक वाहन पाए गए, जिसका उल्लेख वीवीटी टीम की रिपोर्ट में है। रैली मे बिना अनुमति के आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उल्लंघन पाए जाने पर आवेदक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार संयोजक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ.आई.आर. थाना कोतवाली अनूपपुर में नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती के शिकायत आवेदन पर संस्थित कर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 188 ता.हि. का अपराध घटित करना पाए जाने पर कायमी कर विवेचना में लिया गया है।
आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन से संबंधित पोस्ट प्रतिबंधित, बिना प्रमाणन पर होगी कार्यवाही
मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, इन्टरनेट वेबसाइट आदि सोषल मीडिया प्लेटफार्म, बल्क एसएमएस, व्हाईस रिकार्डिंग मैसेज, रेडियो (प्रायवेट एफएम चैनल सहित) चैनल, केबल नेटवर्क, टीवी चैनल, सिनेमा हाल, समाचार पत्र, सार्वजनिक स्थल पर ऑडियो-वीडियो विजुअल में भाषा, धर्म, नस्ल, जाति या समुदाय या किसी अन्य आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने की संभावना, वैमनस्यता, घृणा एवं द्वेष की भावना या सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना एवं व्यक्तिगत आक्षेप से संबंधित किसी भी प्रकार की आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन से संबंधित पोस्ट प्रतिबंधित है। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट, सोशल मीडिया में राजनैतिक पोस्ट से संबंधित वीडियो का जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी से पूर्व प्रमाणीकरण आवश्यक है। बिना प्रमाणन पोस्ट पर निर्वाचन नियम एवं आईपीसी, सीआरपीसी के कानूनी प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जावेगी।
आबकारी ने जारी किया टोल फ्री नम्बर अपराधों की सूचना पर देने पर होगी त्वरित कार्यवाही
जिले में उपलंभन के कार्यों में समन्वय व प्रतिदिन कार्यवाही का प्रतिवेदन भेजने के लिये अपर आबकारी आयुक्त, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल को विभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन के दौरान आबकारी अपराधों की सूचना प्राप्त करने एवं उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु अपर आबकारी आयुक्त, राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल के कार्यालय का टोल फ्री नम्बर 1800-233-7833 स्थापित किया गया है। साथ ही इस कार्यलय का दूरभाष क्रमांक 0755-2578687 भी निर्वाचन अवधि हेतु टोल फ्री किया गया है।
14 अक्टूबर से खूंटाटोला मैदान में होगी आयोजित मतदाता जागरूकता फुटबाल प्रतियोगिता
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत खूंटाटोला मैदान पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ होगा। बताया गया है कि खूंटाटोला मैदान में आयोजित की जा रही फुटबाल प्रतियोगिता में जैतहरी, लपटा, मलगा, अनूपपुर, देवहरा, चोलना, वेंकटनगर, बीड़, धनगवां, अमगवां, गौरेला, सुलखारी, पोंड़ी, देवहरा, दुधमनिया, चचाई, पटनाकला, अमलाई कालरी, बरगवां, देवरी, केल्हौरी, मेड़ियारास, डोंगराटोला, अमिलिहा, धिरौल, सकरा, पिपरिया, दुलहरा आदि क्षेत्र की टीमों को आमंत्रित किया गया है।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को नाम निर्देशन, आदर्श आचरण संहिता, दिया गया प्रशिक्षण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल संचालन हेतु कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने तथा आदर्श आचरण संहिता, सुविधा एप के माध्यम से नामांकन दाखिला तथा नाम निर्देशन के तहत अपनाई जाने वाली सावधानियां तथा आवश्यक दस्तावेज आदि के संबंध में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन व कौशलेन्द्र सिंह द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वोटर इन्फारमेशन स्लिप, आदर्श आचरण संहिता के दौरान क्या करें, क्या न करें, नाम निर्देशन पत्र (2 ख) के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज एवं समय-सीमा व ऑनलाईन नामिनेशन प्रक्रिया, अभ्यर्थियों के आपराधिक विवरण, निर्वाचन व्यय, अनुमतियां, सी विजिल एप, मीडिया सर्टिफिकेषन एण्ड मानीटरिंग कमेटी के अंतर्गत राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन, प्रिन्ट मीडिया, पेड न्यूज आदि के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।