भाजपा को पूर्व विधायक के बेटे ने दिया झटका, ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता 
अनूपपुर। विधानसभा 2023 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा का परचम फहराने के लिए जहां शीर्ष नेतृत्व के द्वारा साम दाम दण्ड भेद की राजनीति शुरू कर दी गई है इसके बावजूद वह अपनो को सम्हाल पाने में कमजोर दिखाई पड रहा है प्रदेष के हर क्षेत्रों से कद्दावर नेताओं के पार्टी छोडने की आ रही खबरों के बीच अनूपपुर विधानसभा से जनता दल के विधायक रहे बाद में भारतीय जनता पार्टी में आने वाले जुगुल किषोर गुप्ता के पुत्र विजय गुप्ता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए विधानसभा कोतमा में झाडू लगाने की ठान ली है। गौरतलब है कि जुगुल किषोर गुप्ता एक सख्शीयत के नाते अपनी अलग पहचान विधानसभा कोतमा में रखते है। चुनाव के ऐन वक्त उनके पुत्र विजय गुप्ता के आम आदमी पार्टी में जाने से काफी कुछ असर भाजपा के वोटरों में होगा यहा पर यह बताना लाजमी है कि बीते दिनो उन्होनें विधानसभा कोतमा से अपनी दावेदारी सोषल मीडिया के माध्यम से करने के साथ ही दिग्गज नेताओं के समक्ष अपनी बात रखी थी जिसे नजर अंदाज किए जाने से वह खफा हो गए। सूत्र बताते है कि निगवाने कोठी व उससे सटे आस-पास के गांव के अलावा बिजुरी में जुगुल किषोर गुप्ता के चाहने वालों की कमी नही है। बहरहाल आगे क्या कुछ होगा यह गुजरता समय बताएगा।