अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 29 नवम्बर को
अनूपपुर। विधान सभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए मतदान की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में की जाएगी जिसके लिए  मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 29 नवम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक शासकीय एकलव्य आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया जाएगा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने संबंधित मतगणना कार्मिकों मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, तथा माइक्रो आब्जर्वर से निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधितों को परिचय पत्र हेतु प्रशिक्षण में दो फोटो लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।