विधायक फुन्देलाल की विधानसभा में खनिज माफियाओं का बोलबाला,विधायक क्यों नही दे रहे ध्यान,या फिर विधायक पुष्पराजगढ़ की मौन स्वीकृति  ?
अनूपपुर - पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सरकार के विरोध में आये दिन कुछ न कुछ बोलते सुनाई देंगे और विपक्ष के नेता का काम भी है बोलना पर जब इनके खुद के विधानसभा में खनिज माफियाओं के बोलबाला हो और लगातार यहाँ की खनिज का दोहन लगातार अवैध रूप से हो रहा हो और यहां की प्रकृतिक सौंदर्य का विनाश किया जा रहा हो और दस वर्षों से विपक्ष के विधायक होने के बावजूद भी खनिज माफियाओं या फिर जिम्मेदार विभाग के खिलाफ एक बार भी मुखर हो कर सामने न आना ये साबित करता है कि कहीं न कहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह की मौन स्वीकृति   ही इस क्षेत्र को माफियाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन चुका है विधान सभा पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल के आवास से चंद किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पर्सेलकला सहित बड़ी तुम्मी,बसही,दोनिया, पमरा समेत पूरे क्षेत्र में खनन माफियाओं ने जिस कदर आतंक फैला रखा है और दस वर्षों से विधायक होने के बावजूद भी कुछ न बोलना मौन स्वीकृति की तरफ इशारा करता है,और अगर यही हाल रहा तो पुष्पराजगढ़ की खनिज संपदा का दोहन माफिया कर लेंगे और यह क्षेत्र एक दिन बंजर हो जायेगा,आने वाला विधानसभा चुनाव में भी यह एक बड़ा मुद्दा होगा और तब पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह को ये बताना होगा कि आखिर कैसे खनिज माफिया यहां अवैध रूप से खनिज संपदा का दोहन करते है और विधायक महोदय सब देख कर भी अपनी आंख बंद किये हुए है,
वैसे भी विधायक फुन्देलाल अनशन करने की घोषणा तो करते है पर उनका अनशन आज तक होते नही दिखा और अब हालात बदसे बदतर होते जा रहे है पर पुष्पराजगढ़ विधायक सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनैतिक रोटी सेंकते नजर आ रहे है पर इसका खामियाजा विधायक महोदय को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है चूंकि आप दस वर्षों से विधायक तो है पर अपने ही क्षेत्र में हो रही बेतहासा अवैध उत्खनन को रोक पाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे इसे आप की असफलता ही कहा जा सकता है या फिर आप का संरक्षण आप ही बेहतर जानते होंगे