*विधायक फूंदे लाल ही डूबा रहे है अनूपपुर मे कांग्रेस को*

*विधायक फूंदे लाल ही डूबा रहे है अनूपपुर मे कांग्रेस को*
अनूपपुर / जिले के तीनो विधानसभा मे जीतू पटवारी के आगमन को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी पूरे दम- ख़म के साथ तैयारी में जुटे दिखाई दे रहे हैं। सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, छात्र संगठन एवं कांग्रेस के प्रकोष्ठ , सहभागी संगठना के नेत अपने चहेते नेताओं के साथ से जुटे दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम की नेतागण अपने सफलता के लिए जोरदार प्रयासो में दिखाई दे रहे हैं|
*जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह के खिलाफ कुछ नेताओं के इसोरो पर हो सकती है झूठी सिकवा शिकायत
शक्ती प्रदर्शन की अंदरूनी लडाई आज सड़को पर दिखाई दे सकती है। पिछले दिनों जिस तरह से युवा कांग्रेस नेता गुड्डू चौहान और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बीच मीडिया के माध्यम से चल रहे द गुड्डू चौहान के निष्कासन की बहाली को लेकर उठे सवालों के बीच गुड्डू चौहान गोलमटोल जबाव देकर अपनी सफाई देते फिर रहे है। पिछले विधान सभा चुनाव में कोतमा विधान सभा में कांग्रेस प्रत्यासी सुनील शराफ के खिलाफ प्रचार के दोषी पाये जाने पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा निस्कासित किया गया था निष्कासन के बाद पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदे लाल सिंह का संरक्षण मिलने पर पार्टी का काम तो जोर शोर से पार्टी से किया जा रहा था किन्तु पदेश कांग्रेस कार्यालय द्वारा उनका निलंबन का आदेश बापस नहीं हुआ है फिर युवा कांग्रेस के कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष को आमंत्रित न करना पोस्टर पंम्पलेटो में नाम गायब करना और भी गंभीर सवालों से घिरे अनुशासन हीनता को बढ़ावा देकर जीतू पटवारी गुड्डू चौहान को बहाल करेंगे या सब कुछ इसी कुछ अंदाज से चलता रहेंगा कांग्रेस नेताओं के इशारे पर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता मयंक त्रिपाठी जो कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए लम्बे समय से आतुर दिखाई दे रहे है वह निष्काशित ब्यक्तियों के साथ मिलकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए भी कुछ लोगों के साथ मिलकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद होते दिखाई दे रहे है। ऐसी स्थित में देखना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनुशासन हीनता या सच्चाई का साथ देते है या अनुशासन का डंडा चला चला सकते है या बीच का कोई रास्ता निकलेंगे?
नेताओं के साथ जुड़े स्वार्थी कुछ प्रेस मीडिया के द्वारा रमेश सिँह के खिलाफ झूठी शिकायत का समाचार छाप सकते है। जबकि सच्चाई यह है कि रमेश सिंह एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं संगठन का काम पार्टी गाइड लाइन से करते है तो कुछ नेता उनके बदले कद को पचा नहीं पा रहे मीडिया का सहारा है लेकर अपना बर्चस्व दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। अनूपपुर विधान सभा में रमेश सिंह मजबूत जनाधार वाले नेता है उनके मुकावले कुछ छुटभैया नेता अनर्गल आरोप अलाप रहे है और अनूपपुर कांग्रेस का माहौल खराब कर रहे हैं, दूसरे विधान सभा के नेताओं के इसार पर अनूपपुर में माहोल कांग्रेस के खिलाफ बनाने में लगे है। इसी तरह ये नेता कोतमा विधान सभा में पूर्व विधायक सुनील शराफ को पटखनी देकर कांग्रेस विरोधी कृत्यों में जुटे रहते है।ऐसे नेताओं को क्या संदेश जीतू पटवारी देते हैं यह भी आज बड़ा वादा होगा।