Rkexpose के अहम सदस्य अनीश तिगाला जी को मातृ शोक,rkexpose परिवार की विनम्र श्रद्धांजलि
अनूपपुर - आज rkexpose परिवार के अहम सदस्य अनीश तिगाला जी की माता श्री का दुखद निधन जिला अस्पताल में हो गया यह छती केवल अनीश तिगाला जी की नही अपितु पूरे rkexpose परिवार की न भरने वाली छती है ईश्वर से हम सब प्रार्थना करते है कि मृत आत्मा को श्री चरणों में जगह दे और हमारे पत्रकार साथी अनीश तिगाला जी के परिवार को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें,rkexpose परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि