हमने कतई नही कहा कि भाजपा नेता मुनेश्वर पांडेय है गांजा तस्करी में शामिल,औलाद अच्छे काम करे तो पूरा परिवार श्रेय लेने की होड़ में आज परिवार का सदस्य गांजा तस्करी में पकड़ा गया तो विफर गये नेता जी -  विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - कुछ देर पहले हमने कोतमा पुलिस ने खोडरी से गांजा पकड़ने के मामले में खोडरी निवासी मुनेश्वर पांडेय जो भाजपा के नेता है उनके भतीजे को ग्रिफ्तार किया है कि खबर छापी उसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मुनेश्वर पांडेय का गांजा तस्कर से कोई लेना देना नही है बिल्कुल सच है और rkexpose ने खबर में कहीं यह कहा भी नही की गांजा तस्करी में मुनेश्वर पांडेय शामिल है और मुनेश्वर पांडेय का गांजा तस्करी से कोई लेना देना नही है यह बात हम भी कह रहे है पर क्या मुनेश्वर पांडेय इस बात को झुठला सकते है कि रामपाल पांडेय से कोई संबंध नही है आज अगर भतीजा गांजे के आरोप में पकड़ा जाता है तो नेता पल्ला झाड़ने लगता है और अगर यही औलाद अभी किसी अच्छे काम मे मैडल जीत कर आता तो सबसे पहले कतार में यही नेता कुर्ता चमकाते हुए सामने खड़े नजर आते और दूसरे दिन सुर्खियों में मैडल विजेता से ज्यादा नेता जी की तस्वीर छपी होती कि माननीय नेता जी के भतीजे या फलाने रिश्तेदार ने गोल्ड मैडल जीता तब यही नेता फ़ोटो सेशन कराने से बाज नही आते और आज जब खुद के परिवार का एक लड़का गांजा तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है तो नेता जी दुख प्रगट करने की जगह यह कहते है कि हमारा उनसे कोई लेना देना नही है जो यह साफ बताता है कि यह खबर का खंडन है भाजपा की तरफ से पर सच्चाई को न भाजपा न मुनेश्वर पांडेय नकार सकते है कि रामपाल पांडेय से उनका किसी प्रकार का कोई रिश्ता नही है,बहरहाल जो भी हो इतना तो साफ है कि भाजपा नेता का रिश्तेदार है जो गांजा तस्करी में पकड़ा गया है और इस बात को कोई झुठला नही सकता