गिरदावली पंजीयन के रकवा का समय पर सत्यापन सुनिश्चित किया जाए- कलेक्टर
स्व सहायता समूह के उत्पादों को त्योहारों के अवसर पर स्टाल लगा प्रोत्साहित करने कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश
अनूपपुर। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की सतत प्रगति के लिए मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें चालू कार्यों में किसी भी तरह की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक में विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी एस के प्रजापति जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा अपर कलेक्टर सी पी पटेल संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से अनुभाग स्तर से अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वन विभाग से संबंधित  विकास कार्यों की वन भूमि के आपत्ति आदि के संबंध में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को वन मंडलाधिकारी ने इस संबंध में चर्चा करते हुए दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मतदान केन्द्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के चिन्हित कार्यों के पूर्णता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली उन्होंने गिरदावली की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजस्व अघिकारियों को पंजीयन अनुसार रकवा सत्यापन संबंधी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने आजीविका मिशन के द्वारा स्व सहायता समूहो के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए मार्केटिंग के उद्देश्य से प्रमुख अवसरों पर समय-समय पर स्टाल लगाने के तहत नवरात्र एवं दीपावली के अवसर पर प्रमुख स्थान पर स्व सहायता समूह के उत्पादों का स्टाल लगाकर बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने आजीविका मिशन के अधिकारी को क्यूआर कोड जनरेशन के संबंध में निर्देश दिए उन्होंने बैठक में लेमनग्रास पौधारोपण के कार्य की मॉनिटरिंग के संबंध में उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अगर इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों से वसूली की कार्रवाई की जाएगी बैठक में अंतर विभागीय विषयों पर चर्चा की गई कलेक्टर ने माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा प्रकरणों में दिए गए निर्देश के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।