स्वरोजगारमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय अधिकारी सघन प्रयास सुनिश्चित करें-कलेक्टर

स्वरोजगारमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय अधिकारी सघन प्रयास सुनिश्चित करें-कलेक्टर
विभाग तथा बैंकर्स समन्वित प्रयास सुनिश्चित कर शत्-प्रतिशत् उपलब्धि के करें प्रयास-कलेक्टर
जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
अनूपपुर / शासन की स्वरोजगारमूलक योजनाओं के प्रकरणों में बैंकर्स हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। विभाग तथा बैंकर्स जिले के विकास के लिए अच्छी परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए सार्थक प्रयास करें। जिससे स्वरोजगार के साथ ही रोजगार भी लोगों को उपलब्ध हो सके। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्शदात्री समिति की बैठक में स्वरोजगारमूलक प्रकरणों में बैंकर्स द्वारा वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर डी.के. पाण्डेय, एल.डी.एम. अजीत नाम्बियार, डी.डी. नाबार्ड रविन्द्र जोल्हे सहित हितग्राहीमूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक में नगरीय विकास विभाग की स्वनिधि योजना, आजीविका मिषन के एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, मत्स्य तथा डेयरी विभाग के के.सी.सी., पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा कल्याण योजना, एक जिला एक उत्पाद, जनजातीय कार्य विभाग, पिछड़ा वर्ग, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कृषि विभाग की हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्यगत प्रकरणों के विरूद्ध बैंकों में प्रस्तुत किए गए प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बैंकर्स द्वारा प्रकरणों में वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत करने तथा लक्ष्य अनुसार बैंकर्स को समन्वय कर प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को क्षेत्रीय मांग अनुसार उद्यम स्थापना के अच्छे प्रकरण तैयार कर बैंकर्स से समन्वय कर स्वीकृति व वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में हितग्राहीमूलक योजनाओं का संचालन कर रहे विभागीय अधिकारियों तथा बैंकर्स ने हितग्राहियों के प्रकरणों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर ने 31 दिसम्बर तक के.सी.सी. तथा लक्ष्य अनुसार प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी को समन्वित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। जिससे हितग्राहीमूलक योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित हो सके।