आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत 6 सितम्बर को जैतहरी में होगा विशाल स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य मेला में उपस्थित होकर सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने नागरिकों से अपील

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत 6 सितम्बर को जैतहरी में होगा विशाल स्वास्थ्य मेला
स्वास्थ्य मेला में उपस्थित होकर सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने नागरिकों से अपील
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के महत्वाकांक्षी एवं गरीबों की हितकारी आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत 6 सितंबर 2023 को जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी के संयुक्त तत्वाधान में जैतहरी के मिनी स्टेडियम में विशाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एक ही स्थान पर सभी प्रकार की जांच एवं उपचार मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जावेगा। स्वास्थ्य मेले में मरीजो को टीवी ,कैंसर, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप, कुष्ठ रोग, नेत्र परीक्षण, गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच एवं इलाज, शिशु रोग जांच एवं इलाज, टेली कंसल्टेशन, विकलांग बोर्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी एवं अन्य सभी बीमारियों की जांच एवं उपचार निःशुल्क किया जावेगा और निदान न होने पर उच्च स्तर पर रेफर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनों से अपील की है कि स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें एवं समाज को आयुष्मान भवः (स्वास्थ्य) रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया है कि मेले में आने वाले समस्त आयु वर्ग का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यक्ति का नाम, पता, आयु, फोन नम्बर एवं पता का विवरण के साथ किसी प्रकार की बीमारी एवं समस्या के होने का आवश्यक रूप से उल्लेख किया जाएगा। एनसीडी एण्ड टीबी स्क्रीनिंग काउंटर पर आने वाले समस्त व्यक्तियों का सी-बैक फॉर्म भरा जाकर ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच आवश्यक रूप से की जाएगी। विकासखण्ड की चिन्हित समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ के माध्यम से कराया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में आने वाले बच्चों के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति को देखते हुए उम्र के आधार पर टीकाकरण पूर्ण किया जाएगा। मेले में नेत्र परीक्षण, दांतों का परीक्षण, ब्लड जांच किया जाएगा। स्किन संबंधी बीमारी की पहचान हेतु लेप्रोसी वर्कर की ड्यिूटी लगाई गई है।