राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन के द्वारा एड्स दिवस पर संगोष्ठी व जागरूकता रैली कार्यक्रम का महाविद्यालय हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन के द्वारा एड्स दिवस पर संगोष्ठी व जागरूकता रैली कार्यक्रम का महाविद्यालय हुआ आयोजन
उमरिया- विश्व एड्स दिवस पर शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातोत्तर महाविद्यालय उमरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन के द्वारा महाविद्यालय सभागार में जागरूकता कार्यक्रम व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व जिला संगठक डॉ.अरविंद शाह बरकड़े ने किया। संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम0एन0 स्वामी व प्रोफेसर संजीव शर्मा ने कहा कि एड्स रोग के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है।सावधानी ही एड्स से बचाव का साधन है। यह लाइलाज बीमारी है। खून लेते और देते समय सावधानी रखें। यह बीमारी सर्वप्रथम दक्षिण आफ्रीका में फैली थी। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव होता है। डॉ. प्रज्जवला सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को विस्तार रूप से जानकारी देते हुए कहा विश्व एड्स दिवस 2023 की थीम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लेट कम्यूनिटीज लीड यह थीम इस बात पर जोर देती है कि एड्स से प्रभावित लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी आवाज उठाने में सक्षम बनें।एड्स के मरीज से सहानुभूति रखें। इन मरीजों के साथ खाना खाने, उठने-बैठने, सोने या छूने से एड्स नहीं फैलता। रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने 'जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा', 'एड्स दिवस पर है यह नारा एड्स मुक्त हो विश्व हमारा' नारे लगाए।इस दौरान महाविद्यालय शिक्षक डॉ. विमला मरावी,डॉ. देवेश कु. अहिरवार, रमेश प्रसाद कॉल, ऋषिराज पुरवार, हेमलता लोक्ष्ष, संध्या कुशवाहा, प्रमोद तिवारी, राजेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक प्रयाग सोनी,हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,सरिता तिवारी,शिव्यांश सिंह, सुभाष यादव,रूपा बैगा,दुर्गा प्रजापति, सोनम कोल,अनिशा कुशवाहा,हर्ष दहिया एवं ।महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।