विश्व टीबी दिवस पर कार्यक्रम संपन्न

उमरिया  - टीबी हारेगा देश जीतेगा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 मार्च को विश्व टीवी मुक्त मध्य प्रदेश टीबी हारेगा देश जीतेगा की तर्ज पर जिला चिकित्सालय में विश्व टीवी दिवस का आयोजन विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पांच टीवी मरीजों को पौष्टिक आहार पैकेज उपलब्ध कराया गया एवं टीवी रोग से निजात दिलाने हेतु जनभागीदारी एवं स्वयं को जागरूक होना अति आवश्यक बताया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि टीवी के लक्षण जैसे बुखार आना, दो सप्ताह से अधिक खांसी होना , खखार में खून आना, शाम के समय बुखार आना, वजन कम होना भूख कम लगना हाथ पैर में दर्द होना जैसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल निकटवर्ती आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य संस्था में जाकर बलगम की जांच करवाना आवश्यक है । सभी जाचे निशुल्क रूप से स्वस्थ संस्था में की जाती है । कार्यक्रम में पैरामेडिकल के छात्र छात्रा एवं साथिया द्वारा रैली निकालकर प्रतिभागियों के द्वारा देश जीतेगा टीवी हारेगा का संदेष दिया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी डॉ मुकुल तिवारी, सिविल सर्जन डॉक्टर के.सी सोनी, डॉक्टर एनएल रोहिल्ला डीपीसी  शारदा गुप्ता सीनियर लैब टेक्नीशियन निपेंद्र सिंह, रोहित सिंह, संदीप गौतम दिव्य ज्योति फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं साथिया व प्रशिक्षक  उपस्थित रहे।