विश्वविद्यालयीय विद्यार्थियों ने जाना ग्रामीण पर्यटन के महत्त्व
अनूपपुर। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस साप्ताहिक उत्सव अंतर्गत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन संकाय के छात्र-छात्राओं को रूरल टूरिज्म वर्कशॉप अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण कराया गया जहाँ उन्हें मोटे अनाज के साथ साथ कृषि पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी दी गई, छात्र-छात्राओं को ट्रैकिंग कराते हुए पर्यटन ग्राम उमरगुहान का भ्रमण कराते हुए ग्राम में बनाए जा रहे होमस्टे का भ्रमण कराया गया जहाँ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सहभागी संस्था द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना की जानकरी दी गई।