चचानडीह बॉक्साइट माइंस एरिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण किया गया ,एक पेड़ मां के नाम भावनात्मक पहल है - माइंस प्रबंधक पांडेय ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

चचानडीह बॉक्साइट माइंस एरिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण किया गया ,एक पेड़ मां के नाम भावनात्मक पहल है - माइंस प्रबंधक पांडेय ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग चालीस किलोमीटर दूर दी मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन लिमिटेड,चचानडीह बॉक्साइट माइंस के एरिया में विश्व पर्यावरण दिवस 05जून 2025 के अवसर पर माइंस प्रबंधक योगेश पांडेय की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल पौधारोपण किया गया । माइंस स्टॉफ संतोष सिंह जो व्यवस्था के तौर पर उपस्थित रहे , उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत चचानडीह बॉक्साइट माइंस एरिया (क्षेत्र) में खाली पड़े जगहों पर वृहद वृक्षा रोपण किया गया है । माइंस प्रबंधक योगेश पांडेय कहते है कि एक पेड़ मां के नाम पौध रोपण करना न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी एक सशक्त पहल है । प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर धरती मां के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए । अगर व्यक्ति एक एक वृक्ष रोपित करे तो अवश्य ही हमारा पर्यावरण हरा भरा हो जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से माइंस प्रबंधक योगेश पांडेय , अमित भोई , मंजर खान , डी पी शुक्ला , विमलेश उपाध्याय , संतोष सिंह के अलावा ग्राम के अनेक लोग शामिल होकर विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद वृक्षारोपण एक वृक्ष मां के नाम रोपित किया गया ।