विश्‍व एड्स दिवस के आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न 

अनूपपुर / विश्‍व एड्स दिवस 1 दिसम्बर के अवसर पर जिले में 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक विश्‍व एड्स दिवस पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। जिसमें एचआईवी एड्स की रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया जायेगा। इस वर्ष हेतु निर्धारित थीम ‘‘लेट कम्युनिटीज लीड’’ के अनुसार जागरूकता हेतु आयोजित समस्त कार्यक्रमों में समुदाय विशेष की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभियान की पूर्व तैयारियों के संबध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया की अध्यक्षता एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. एस. सी. रॉय के मार्गदर्शन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिसमें रैली का आयोजन, मानव श्रृंखला द्वारा रेड रिबन बनाकर जागरूकता, विद्यालयों व महाविद्यालयों में पोस्टर मेकिंग, तात्कालिक भाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, अन्य विभागों के सहयोग से शहर के प्रमुख चौराहों से कैंडल मार्च निकालना, एचआईव्ही से बचाव के संबंध में संक्षिप्त संदेशों का प्रसारण शामिल है। बैठक में एच.आई.व्ही./एड्स विभाग से आई.सी.टी.सी परामर्शदाता राहुल सिंह चंदेल, राजीव कुमार द्विवेदी, श्यामवती पेन्द्राम, लैब टेक्नीशियन कविता गुप्ता एवं सहयोगी एन.जी.ओ के कर्मचारी उपस्थित रहे।