ओहरिया साहब जूता मत मारियेगा,हम आदिवासी लोग है,वायरल वीडियो में मुखिया को जूता मारने की बात कर रहे सीईओ - विजय उरमलिया की कलम से

ओहरिया साहब जूता मत मारियेगा,हम आदिवासी लोग है,वायरल वीडियो में मुखिया को जूता मारने की बात कर रहे सीईओ
अनूपपुर - अनूपपुर जिला किस कदर बेलगाम हो चला है इससे भला कौन परिचित नही है दुर्भाग्य पूर्ण तो यह है कि जब से जिला पंचायत की कमान सीईओ अभय सिंह ओहरिया को सौंपी गई तो लगा कि साहब शायद भृष्टाचार पर रोक लगायेंगे पर साहब के बूते की बात नही और लगातार पंचायतों में मचे भृष्टाचार इनको मुह चिढ़ाते रहते है और साहब जब इस पर अंकुश नही लगा सके तो खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की कहावत को चरितार्थ करते दिख रहे है
क्या है मामला जाने कौन से मुखिया को जूता मारने की बात साहब कर रहे है
दरसल मनौरा ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य को लेकर कोई विवाद था और उसी को लेकर ओहरिया साहब पंचायत पहुंचे थे बातों बातों में साहब ने ग्राम पंचायत के मुखिया को आड़े हांथो लेते हुए खुले आम सारे लोगों की मौजूदगी में कहा कि मुखिया को जूते मार कर भगा दूंगा जो मुखिया कहेगा वही सारे गांव वाले करेंगे जरूरी नही साहब गांव की मुखिया कौन है पता है आप को मनौरा ग्रामपंचायत की मुखिया या सरपंच कहें आदिवासी महिला कुंती सिंह मसराम है अब आप बताओ साहब किस मुखिया को जूता मरेंगे आप पढ़ लिख कर सीईओ बने होंगे पर क्या आप को ये नही सिखाया गया कि किसी व्यक्ति को इस तरह से बोलना करना गुनाह की श्रेणी में आता है और फिर आप होते कौन है जूता मारने वाले आप के हांथ में सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था सौंपी है आप को लगता है गलत हो रहा है जैसा कि पंचायतों में लगातार हो रहा है आप कागजी कार्यवाही करते हुए दंडित करिये आप को जूता मारने का अधिकर किसने दिया
साहब आदिवासी जिला है इनका सम्मान जिले का सम्मान है
ओहरिया साहब अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला माना जाता है और यहां के आदिवासी यहां की धरोहर कहिये संस्कृति कहिये, इस जिले की पहचान,जान कुछ भी कहिये यही है जिंदगी जीना किसे कहते है इनसे बेहतर कोई नही सीखा सकता पर आप की अमर्यादित भाषा पीड़ा दायक है और इस तरह से किसी को जूता मारने की बात कहना और करने की सभ्य समाज मे कोई जगह नही है उम्मीद करता हूँ आप भी गेंहू की रोटी,और धान का चावल ही खाते होंगे जो यहां के लोग भी खाते है फिर आप मे और इनमें असमानता क्या है आप कुर्सी में सेवा के लिए विराजमान है और सरकार ने आप को इनकी सेवा करने के लिए तैनात किया है जूते मारने के लिए नही
बहरहाल साहब के जूता मारने वाली टिप्पणी से ग्रामीणों में आक्रोश है और मिली जानकारी के मुताबिक आज ही जैतहरी थाने में इसकी शिकायत करने की बात सामने आ रही है उसके बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से इनके खिलाफ शिकायत की जायेगी ये वीडियो कब का है इसकी पुष्टी हम नही करते पर वीडियो में जो सुनाई दे रहा है उससे पूरी।कहानी स्पष्ट है