वृद्ध जन हमारे समाज का विशेष हिस्सा- जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा
वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए मिलने वाली सुविधाओं की दी गई जानकारी
अनूपपुर। वृद्ध जन हमारे समाज का विशेष हिस्सा है उनका आदर और सम्मान करना जरूरी है वृद्ध लोग समाज में गुरु, आदर्श और ज्ञान के प्रतीक के रूप में भी जाने जाते हैं उक्ताशय के विचार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 1 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय स्थित स्व समूह भवन में वृद्ध जन तथा दिव्यांग जन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए इस अवसर पर दिव्यांग मतदाता आइकॉन पप्पू दहिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक न्याय तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने 80 वर्ष से ऊपर के उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपलब्ध कराई जाने वाली मतदाता सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में रैंप, व्हीलचेयर सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है दिव्यांग मतदाता को मतदान के लिए कतार पर नहीं लगना होगा उन्होंने वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी तथा सभी से मतदान दिवस पर अनिवार्य रूप से मतदान करने अपील की इस अवसर पर वृद्ध मतदाताओं का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम को दिव्यांग मतदाता आईकॉन पप्पू दहिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी संबोधित किया।