वेंकटनगर पुलिस की कार्रवाई ग्राम सुलखारी में पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर

वेंकटनगर पुलिस की कार्रवाई ग्राम सुलखारी में पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर
वेंकटनगर। पुलिस ने ग्राम सुलखारी में रेत के अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया हैं। ट्रैक्टर चालक के पास रेत से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की हैं। वेंकटनगर पुलिस ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिली थी। अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर ग्राम सुलखारी से खोडरी जा रहा था। सूचना मिलने पर सुलखारी खोडरी तिराहा के पास रेत से लोड खड़े ट्रैक्टर से रेत के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध रेत उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर (डच्65।। 4652) के चालाक ओम प्रकाश गोड पिता अवधराम गोड (23) निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी के विरुद्ध धारा 379, 414 और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।