शव की शिनाख्त और घटना की जांच में जुटी वेंकटनगर पुलिस

शव की शिनाख्त और घटना की जांच में जुटी वेंकटनगर पुलिस
वेंकटनगर - वेंकट नगर चौकी अंतर्गत एक अधेड़ की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। फिलहाल अधेड़ पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के अनुसार वेंकटनगर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले एक 50 वर्षीय अधेड़ की ट्रेन से गिरने की जानकारी मिली। जिसके बाद वेंकटनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से 50 वर्षीय अधेड़ को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने से अधेड़पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन से गिरने से अधेड़ की मौत हुई होगी। फिलहाल वेंकटनगर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।