वैश्य महासभा अनूपपुर में किया गया पंचांग का विमोचन

अनूपपुर -वैश्य महासभा अनूपपुर के जिला सचिव राकेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर 2023 को अनूपपुर स्थित विवेकानंद स्मार्ट सिटी में वैश्य समाज की उपस्थिति में पूर्व अध्यक्ष विवेक बियानी के मार्गदर्शन में 2024 के पंचांग का विमोचन किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष विवेक बियानी, जिला सचिव राकेश अग्रवाल के साथ ही तहसील प्रभारी शिव सराफ, हरिओम तामकार, संगीता सोनी, प्रवीण, सत्यम केसरवानी, अमन गुप्ता, अमर गुप्ता के साथ ही काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।