शराब माफिया के आगे आबकारी विभाग नतमस्तक राजेंद्रग्राम के हर गांव में में शराब ठेकेदार के द्वारा की जा रही पैकारी,,रिपोर्ट @ मनीष अग्रवाल राजेन्द्रग्राम

शराब माफिया के आगे आबकारी विभाग नतमस्तक राजेंद्रग्राम के हर गांव में में शराब ठेकेदार के द्वारा की जा रही पैकारी
अनूपपुर - राजेंद्रग्राम में जब से नया शराब का ठेका हुआ है तबसे आये दिन लोगों के साथ विवाद बना हुआ है ना तो यहां ठेकेदार के द्वारा रेट सूची लगाई गई और ना ही कोई दाम निर्धारित किया गया है जिसको हर दिन ग्राहकों के साथ दुकानदार का तू तू मैं मैं होता रहता है हम बता दे की राजेंद्रग्राम के जनपद अंतर्गत 273 गांव आते हैं जिसमें ऐसा कोई गांव नहीं बचा जहां शराब की पैकारी ना की जा रही हो जगह-जगह होटल छोटी-छोटी गुमटी सभी जगह पैकारी की जाती है रेट को लेकर जब दुकानदार से बात की जाती है तो उनके द्वारा दो टूक जवाब दिया जाता है लेना हो तो लो नहीं तो जाओ और जाओगे कहां पूरे जिले में तो हमारा ही ठेका है
अमरकंटक पवित्र नगरी में हो रही पैकारी
मुख्यमंत्री द्वारा सभी तीर्थ स्थान में शराब प्रतिबंध कर दी गई है इसके बावजूद अमरकंटक में सबसे अधिक शराब बेची जा रही है अमरकंटक में चार जगह शराब भारी मात्रा में बेंची जाती है अमरकंटक में जगह-जगह शराब की बोतल पड़ी हुई नजर आ जाएंगी जमुना दादर बांदा में बस स्टैंड के मुख्य तिराहा में कपिलधारा रोड में और भी ऐसी कई जगह है जहां शराब का व्यापार किया जाता है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन सब गांधी जी के आगे नतमस्तक है।
कंपोजिट शराब दुकान परमिशन कहीं संचालन कहीं का
हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत लखौरा की शराब दुकान संचालन को लेकर सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है की शराब दुकान का जो ठेका होता है वह राजेंद्रग्राम किर्गी में संचालित करने का अधिकार रखता है सभी नियमों को ताक में रखते हुए शराब माफियाओं द्वारा ग्राम पंचायत लखौरा में छात्रावास के सामने शराब दुकान संचालित की जाती है जहां से भारी मात्रा में पैकारी करने में मदद मिलती है बता दे सरकार के नियम के अनुसार कोई भी हाईवे में दुकान संचालित नहीं हो सकती लेकिन यहां अमरकंटक जबलपुर हाईवे में लगे रोड किनारे शराब दुकान संचालित हो रही है।