अनूपपुर का परिवहन विभाग,यातयात विभाग,जैतहरी पुलिस व्यंकटनगर पुलिस इस बोलैरो की तस्वीर गौर से देख लें इसी से होती है शराब की तस्करी 
अनूपपुर - जिले में परिवहन विभाग का जांच दल आपको अक्सर सड़को पर गाड़ियों की जांच करता नजर आ जायेगा,यातायात विभाग भी नजर आ जायेगा सुबह शाम पुलिस भी तैनात दिखेगी लेकिन आखिर कार ये बिना नंबर की काली फ़िल्म लगी हुई बोलैरो गाड़ी आखिर इन सब को नजर क्यों नही आती ये गाड़ी अक्सर आपको शराब दुकान जैतहरी के आस पास खड़ी नजर आ जायेगी और शराब माफिया के गुर्गे पहले तो रेकी करेंगे और फिर इसी बोलैरो गाड़ी से शराब लोड कर जैतहरी के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में दूध की तरह शराब की नदियां बहायेंगे व्यंकटनगर में सबसे ज्यादा शराब का अवैध कारोबार इसी शराब माफिया के इशारे पर चल रहा है और इसी बोलैरो से अक्सर शराब पहुंचाते दिखेंगे जैतहरी शराब दुकान के कर्मचारी अब सवाल परिवहन विभाग के जिम्मेदारों पर भी उठता है कि आखिर बिना नंबर की ये बोलैरो किसकी है कहाँ से आई है इसमें पहले कोक अपराध तो नही हुआ जिसको छिपाने के लिए नंबर प्लेट ही नही लगाई गई हो दूसरी तरफ सड़को पर ब्लैक फ़िल्म लगा कर चलना कानून अपराध है तो आखिर इस बिना नंबर की गाड़ी में ब्लैक फ़िल्म लगाने के पीछे की वजह क्या है हमारे सूत्र बताते है आज सुबह लगभ ग्यारह बजे के आस पास फिर इस बोलैरो गाड़ी में जैतहरी शराब दुकान से शराब लोड कर खूंटा टोला की तरफ गई हालांकि ये नही पता चल सका कि आज ये शराब की खेप कहाँ पहुंचाई गई है अब देखना लाजमी होगा कि जैतहरी पुलिस,व्यंकटनगर पुलिस और यातायात विभाग के साथ परिवहन विभाग आखिर इस गाड़ी तक कब पहुंचते है चूंकि लागातर इस गाड़ी का उपयोग अवैध तरीके से शराब की पैकारी में किया जा रहा है वही अनूपपुर ,जैतहरी,पुष्पराजगढ़ में कई मोटर साइकलों से ये शराब माफिया बोरियों में भर कर शराब की पैकारी कर रहा है अगर जिले भर में शराब की अवैध पैकारी जारी है तो आबकारी विभाग की जिम्मेदार  सावित्री भगत को क्यों नही पता है और अगर पता है तो कार्यवाही क्यों नही,दूसरी तरफ राजेन्द्रग्राम पुलिस क्या कर रही है सवाल उठना लाजमी हो जाता है सबसे खतरनाक स्थिति तो व्यंकटनगर पुलिस का है जहां आये दिन इस बोलैरो से शराब की खेप उतरती तो है पर अब तक पुलिस की राडार से आखिर बाहर कैसे है ये भी सवाल है अब हमने इस बिना नंबर की ब्लैक फ़िल्म लगी बोलैरो की तस्वीरें सब के सामने कर दी है देखना लाजमी होगा कि आखिरकार जिम्मेदार इस बोलैरो तक पहुंच भी पाते है या अब भी महज तलाश तक सीमित रह जाते है आने वाला वक्त ही बतायेगा