अनूपपुर शराब टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली,जिम्मेदारों ने लाभ पहुंचाने समय बीतने के बावजूद ली धरोहर राशि -सूत्र- विजय उरमलिया की कलम से

अनूपपुर शराब टेंडर प्रक्रिया में हुई धांधली,जिम्मेदारों ने लाभ पहुंचाने समय बीतने के बावजूद ली धरोहर राशि -सूत्र
अनूपपुर - आज शराब की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी जिसका टाइम दोपहर के दो बजे तक था पर हमारे सूत्र बताते है कि टेंडर प्रक्रिया कराने वाली जिला समिति ने कुछ लोगों से समय बीत जाने के बावजूद दो बजे के बाद धरोहर राशि ली गई जो पूर्णतः नियम विरुद्ध है हमने जब इस पूरे मामले में जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत से बात की तो उनका कहना था कि ये निर्णय जिला समिति का है अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला समिति को नियम विरुद्ध जा कर धरोहर राशि लेने का किसी का दबाव था या सम्बंधित फर्म से सांठगांठ नियमो को ताक पर रख समय बीत जाने के बावजूद धरोहर राशि ली गई,और अगर जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत को यह बात पता थी कि समय बीत जाने के बावजूद धरोहर राशि ली गई तो तत्काल उनके द्वारा उसको निरस्त क्यों नही किया गया इस पूरे शराब टेंडर प्रक्रिया में आबकारी विभाग और जिला समिति शक के दायरे में है