फुनगा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शराब से लदी स्कोर्पियो जप्त,गाड़ी में पुलिस लिख की जा रही थी शराब की तस्करी

फुनगा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,शराब से लदी स्कोर्पियो जप्त,गाड़ी में पुलिस लिख की जा रही थी शराब की तस्करी
अनूपपुर - फुनगा पुलिस द्वारा एक स्कार्पियो वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब 41 पेटी कुल अंग्रेजी शराब 369 लीटर मय वाहन व मोबाइल कुल कीमती 1792480/- रुपये जप्त कर कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान एंव अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी अनूपपुर के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध शराब परिवहन करने वालो माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही की गई है -
दिनांक 07.05.2025 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि कोतमा तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार में अवैध शराब लेकर शहडोल तरफ परिवहन हेतु जा रही है मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन को साथ मे लेकर चौकी के सामने नाकाबंदी किया कोतमा तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार मुखबिर की सूचना अनुसार दिखाई दी मौके पर नाकाबंदी कर स्कार्पियो कार को रोकने का प्रयास किया तब मौके पर स्कार्पियो कार का चालक कार को कुछ दूरी पहले रोककर अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया स्कार्पियो कार का नंबर MP18T2523 था स्कार्पियो कार के अंदर बीच वाली सीट पर 18 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब एवं पीछे वाली सीट के पास अंग्रेजी गोवा शराब 22 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 पाव 180 ml के पाये गये कुल गोवा अंग्रेजी शराब की 40 पेटी प्रत्येक में 50 पाव होने से कुल मात्रा 360 ली0 कीमती 260000/- एवं एक अदद रोयल स्टेज की अंग्रेजी शराब की 01 पेटी जिसमें 24 अद्धा प्रत्येक में 375 ml जिसकी कुल मात्रा 09 लीटर कीमती 12480/- रुपये कुल अंग्रेजी शराब 369 लीटर जिसकी कुल कीमत 272480/- रुपये चालक के बगल वाली सीट पर एन्ड्रॉइड मोबाइल कीमती 20000/- रुपये का पाया गया उपरोक्त अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती 272480/- मोबाइल की कीमत 20000/- एवं स्कार्पियो वाहन क्र. MP18T2523 की कीमत 15 लाख रुपये कुल कीमत 1792480/- रुपये को समक्ष गवाहान वजह सबूत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। स्कॉर्पियो वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दण्डनीय पाये जाने पर आपराध क्र. 188/25 धारा 34 (2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सोने सिंह परस्ते, सउनि कोमल अरजरिया, प्र.आर. 161 सुर्यभान सिंह, आर. 348 बीर सिंह, आर 359 अमन दुबे शामिल रहे।