तीन आरोपियों को अंग्रेजी शराब की  तस्करी करते घेराबंदी कर कार में पकड़ा 

अशोक नगर:- अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है बता दें कि बुधवार को मुखिवर की सूचना पर थाना प्रभारी मुंगावली गब्बर सिंह गुर्जर को सूचना मिली थी कि धर्मेन्द्र जैन अपने दो अन्य साथियों के साथ पालो गाडी कमांक DL10CC 1961 से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बीना से अशोकनगर ले जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त वाहन की तलाशी हेतु उनि० भुवनेश शर्मा को निर्देशित कर टीम के साथ रवाना किया गया। उक्त वाहन मजिस्ट्रेट कालोनी के सामने पिपरई रोड पर मिला जिसे रोका तो आरोपीगण द्वारा अपने वाहन को भगाने का प्रयास किया जिसको फोर्स की मदद से घेरा बंदी करके पकड़ा गया। जिसमें अशोक नगर निवासी धर्मेन्द्र जैन पुत्र प्रकाशचंद जैन उम्र 48 साल निवासी शांतिनगर अशोकनगर, धर्मवीर ओझा पुत्र थान सिंह ओझा उम्र 27 साल निवासी पठार मोहल्ला अशोकनगर, मनीष पुत्र मांगीलाल ग्वाल उम्र 19 साल निवसी बजरिया मोहल्ला अशोकनगर के होना बताये। पालो गाडी क्रमांक DL10CC 1961 की तलाशी की तो जिसमें काले रंग के वैगों में 36 बोतलें ओल्ड मोंग, 48 बोतलें रॉयल चैलेंजर, 12 बोतलें सिगनेचर, 12 बोतलें ब्लेंडर, 12 बोतलें बाकार्डी जिसमें कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 1,05,000 रुपये होना पाया गया। आरोपीगणो से उक्त शराब को लाने ले जाने के संबंध में कागजात चाहे तो कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। अवैध रूप से ले जाना पाया जाने से आरोपीगणों को  गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किये। आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 438/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 उक्त लोगों को पकड़ने में निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि० भुवनेश शर्मा, सउनि देव सिंह, सउनि० कान सिंह, आर० विष्णु प्रजापति, आर० दीपक यादव, आर० मुवेल, आर० दीपेंद्र लोधी, आर० रविकांत शर्मा, आर० रामकिशन जाटव, आर० चालक ओपेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।