Rkexpose की खबर पर लगी मोहर,शराब माफिया वीरेंद्र राय, प्रवीन राय,अमन राय लगातार कर रहे शराब का अवैध कारोबार थाना करनपठार पुलिस ने शराब से भरी बोलेरो पकड़ी 
          
     राजेन्द्रग्राम - rkexpose लगातार बता रहा था कि शराब का ठेका लेने वाले शराब माफिया वीरेंद्र राय और उसके दोनों सुपुत्र इन दिनों जिले में शराब दूध की तरह गांव गांव में बेंच रहे है कहीं बाइक से तो कहीं बोलेरो से और आज जब राजेन्द्रग्राम से शराब की अवैध पैकारी करने यरे माफिया के गुर्गे बोलैरो गाड़ी MP 36 C 3101 जो टीकमगढ़ के नाम से रजिस्टर्ड है  और बताया जा रहा है कि शराब माफिया के गुर्गे बोलेरो में शराब भर कर तस्करी करने जा रहे थे बेनिबरी थाना के वर्तमान प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब से लदी बोलैरो गाड़ी लीला की तरफ आ रही है प्रभारी बेनिबरी मंगला दुबे ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए बोलेरो को धर दबोचा और बोलेरो में भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की अब आबकारी विभाग बताये जो इस शराब माफिया को लगातार संरक्षण देने का काम कर रहा था ये माफिया की शराब से लदी बोलेरो कैसे पुलिस के हाँथ लग गई जब ये अवैध कारोबार नही कर रहा था तो सूत्र तो बताते है कि इस पूरे खेल में जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत का संरक्षण इस शराब माफिया को मिला हुआ है जिसके चलते ये माफिया बाप बेटे लगातार जिले में शराब की अवैध तस्करी को अंजाम दे रहे है और पुलिस की इस कार्यवाही ने rkexpose की खबर पर मोहर लगा दी है कि ये माफिया बाप बेटे लगातार शराब का अवैध कारोबार कर रहे है पर जिम्मेदार इनको लगातार बचाने का काम कर रहे थे  
पुलिस ने प्रेस नोट कर दी जानकारी  पुलिस अधीक्षक महोदय ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुष्पराजगढ के उचित मर्गदर्शन पर थाना ईचार्ज उपनिरी मंगला प्रसाद दुबे के निर्देशानुसार आज दिनांक 03/05/2025 विश्वश्नीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी की एक सफेद रंग की बोलेरो जीप MP-36-C-3101 में राजेन्द्रग्राम तरफ से अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुये लीला होते हुये बेनीबारी तरफ लेकर आ रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना ईचार्ज उपनिरी मंगला प्रसाद दुबे , सउनि मुनीन्द्र गवले ,सउनि धनेश्वर पटेल , प्र.आऱ.136 राजेन्द्र पडवार एवं प्र.आऱ.41 विजय व्दिवेदी चा.आर.459 विक्रम के  द्वारा कडी महनत व लगन से घेराबंदी कर एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक MP-36-C-3101 में अवैध रूप से परिवहन कर विक्रय करने जा रहे आरोपीगण 1.शिवम सिंह पिता रविन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी बडा पुरा थाना महुआ जिला मुरैना हाल राजेन्द्रग्राम 2.कुंज बिहारी पिता रामदरश जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर सेठी नगर पानी टंकी के पास थाना गोरखपुर जिला जबलपुर से बोलेरो वाहन में रखे अवेध अग्रेजी एवं  देशी मदिरा  शराब दस पेटी पावर बियर 1000 कीमती 31200/रूपये , दो पेटी किंग फिसर 650 एमएल (प्रत्येक) कीमती 6480/रूपये, चार पेटी देशी प्लेन मदिरा 180 एमएल (प्रत्येक) कीमती 12000/रूपये, तीन पेटी जिनियस शराब 180 एमएल (प्रत्येक) कीमती 18750/रूपये, ब्लूचिप 91 नग 180 एमएल (प्रत्येक)  कीमती 11375/रूपये, एक पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 6250/रूपये, देशी प्लेन मसाला 43 नग 180 एमएल (प्रत्येक) का कीमती 3440/रूपये कुल जप्ती शराब 231 लीटर कुल कीमती 89,495/रूपये एवं जप्ती एक महिद्रा बोलेरो सफेद रंग का क्रमांक MP-36-C-3101 कीमती 5 लाख रूपये तथा कुल कीमती 5,89,495/रूपये का आरोपीगणो पर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उक्त रैड कार्यवाही में थाना ईचार्ज उपनिरी मंगला प्रसाद दुबे , सउनि मुनीन्द्र गवले ,सउनि धनेश्वर पटेल , प्र.आऱ.136 राजेन्द्र पडवार एवं प्र.आऱ.41 विजय व्दिवेदी, प्र.आऱ.77 , आर.223 निलेश ठाकुर, म.आर.430 शशि गोड , चा.आर.459 विक्रम की अहम भूमिका रहा ।