क्यों सवाल न हो अनूपपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जब मौन हो जाये जिला आबकारी अधिकरी सावित्री भगत,शराब माफिया वीरेंद्र राय के सामने बौना साबित हुआ आबकारी - विजय उरमलिया की कलम से

क्यों सवाल न हो अनूपपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जब मौन हो जाये जिला आबकारी अधिकरी सावित्री भगत,शराब माफिया वीरेंद्र राय के सामने बौना साबित हुआ आबकारी
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में इन दिनों वीरेंद्र राय जो जिले में शराब का ठेका तो लिया हुआ है पर इसके सुपुत्र अमन राय,प्रवीन राय ने जिले को मयखाने में तब्दील करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी जिले के अधिकतर गांव में शराब की अवैध तस्करी कहें या अवैध पैकारी खुलेआम कर रहे है और तो और जिले भर में अब तक इन माफ़ियाओं ने करोड़ों रुपये तय कीमत से आदिम दाम में शराब बेंच कर जनता से लूटा है तो दूसरी तरफ तय कीमत से अधिक पैसे जब ऑनलाइन पेमेंट लिए जाते है तो न तो वो पैसा वीरेंद्र राय के खाते में जाता है न ही ठेके के खाते में ऐसे कई बार कोड लगाये गए है जो इन दोनों के अलावा अन्यत्र पैसे का ट्रांसफर कराया जाता है,वही सबसे बड़ी बात यह है कि जिले भर में अवैध पैकारी वीरेंद्र राय के सुपुत्र शराब माफिया अमन राय,प्रवीन राय कर रहे है और अब तो ग्रामीण क्षेत्रो में भारी मात्रा में शराब की अवैध पैकारी मोटर साइकिल,जैतहरी से बिना नंबर की बोलैरो गाड़ी,अनूपपुर में मौजूद बिना नंबर की गाड़ी से शराब की लगातार तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है पर न तो आबकारी विभाग के कानों में जूं रेंग रही है और न ही पुलिस विभाग के आखिर अब तक शासन द्वारा जारी रेट सूची क्यों नही दुकानों में लगी इससे ये साफ जाहिर होता है कि जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत ने इन शराब माफ़ियाओं को अपना खुला संरक्षण दे दिया है तब सवाल जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से करना लाजमी हो जाता है कि जिले की बेलगाम हो रही व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन लेगा जब आपके अधीनस्थ कर्मचारी चिरनिद्रा में विलीन हो जाये तो आखिर जिले की जनता किसके भरोशे ऐसे में सवाल अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली और पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब से है कि आखिर इस शराब माफिया पर नकेल कब और इसके अवैध गोरख धंधे पर रोक कब अगर रोक नही लगा सकता प्रशासन तो इस शराब माफिया को हर गांव में एक छोटी शराब की वैध दुकान खोलने की अनुमातीं आबकारी विभाग को दे देनी चाहिए ताकि सड़को पर अवैध शराब लोड को बे हिसाब स्पीड से लदी इनकी गाड़िया आराम से अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे सकें अब तो पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे है व्यंकटनगर में राजेश उर्फ फुददन यादव, विक्की चौधरी के साथ साथ सिंघौरा मे भारी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है और जब व्यंकटनगर में शराब की खेप पहुंचती है पुलिस को जानकारी भी दी जाती है उसके बावजूद न पकड़ना बताता है कि अब पुलिस के ऊपर भी दबाव है इस शराब माफिया की अवैध शराब से लदी गाड़ियों को न पकड़ने का ,अब देखना होगा कि जब आबकारी विभाग पूरी तरह निरंकुश हो गया है तो क्या अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली के साथ पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब इस माफिया पर रोक लगाने हेतु कोई ठोस कदम उठाते है या यह व्यवस्था जिले के लिए नासूर साबित होने वालीहै