आखिर कहां से आई शराब,क्यों जानकारी नही जैतहरी पुलिस को पैकारी की,अंडरब्रिज में झगड़े के दौरान खुली पोल 
अनूपपुर - जैतहरी में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब विवाद के दौरान शराब भट्टी के कर्मचारी अवैध पैकारी करने तीन पेटी शराब ले कर जा रहे थे और अंडर ब्रिज में पानी के छींटे पड़ने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पैकारी के लिए ले कर जा रहे शराब माफ़ियायों के हांथ से पेटियां छूट कर सड़क पे बिखर गई इस घटना से ये साफ हो गया कि जैतहरी नगर में अवैध शराब की पैकारी खुलेआम होती है और दुर्भाग्य जनक तो ये है दिन दहाड़े चल रही पैकारी कि जानकारी जैतहरी पुलिस को नही है या है तो जैतहरी पुलिस की संरक्षण में अवैध पैकारी का कारोबार फल फूल रहा है,शायद आज विवाद नही होता तो इस बात का खुलासा भी नही होता,अब पुलिस चाहे तो इस मामले में।कार्यवाही करके वाहवाही लूट ले पर असल मामला तो यही है कि दिनदहाड़े शराब की पैकारी जैतहरी में शराब ठेकेदार के गुर्गे लगातार कर रहे है पर पुलिस इन पर रोक लगा पाने में पूरी तरह नाकामयाब है,अब जब इस मामले का खुलासा सरेआम हो गया है तो जैतहरी पुलिस कार्यवाही के नाम पर अपनी पीठ थपथपा सकती है,मिली जानकारी के मुताबिक बलबहरा निवासी राजू राठौर ने जैतहरी पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसमें गाड़ी की चाभी छीन ली और जब विवाद बढ़ा तो शराब पैकारी का काला कारोबार सामने आया और सोचने वाली बात तो यह है कि शाम 6 बजे ये शराब माफिया पैकारी करने निकल जाते है और दिन दहाड़े होने वाली इस अवैध पैकारी से पुलिस भला कैसे अनजान हो सकती है  या सारा खेल जैतहरी पुलिस के संरक्षण में चल रहा है