बद्री लाला ताम्रकार,सुनील गौतम,जसवीर अरोड़ा,पूरन साहू की कॉल डिटेल उगलेगी शराब लूटकांड का राज,शिकायत कर मामले को उलझाने का प्रयास - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - भाजपा नेताओं को सत्ता की सनक किस कदर हावी है आये दिन कोई न कोई नेता ऐसा कृत्य करते या तो नजर आ जाता है या उसके कृत्यों की पोल ऑडियो के माध्यम से खुलती है पर सत्ता के मद में चूर ये भाजपा नेता अपने अपराधों को छुपाने के लिए किस हद तक जा सकते है कोतमा में बद्री लाला ताम्रकार और सुनील गौतम की शिकायत से अंदाजा लगाया जा सकता है हालांकि कोतमा में इस शिकायत की भी चर्चा जोरों पर है कि जो मामला बचा कुचा था इन नेताओं ने शिकायत कर के अपनी भद्द पिटवाने के साथ साथ पार्टी की शाख को दांव पर लगा दिया है,सुनील गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा,बद्री प्रसाद ताम्रकार उपाध्यक्ष पति नगरपालिका कोतमा ने जो शिकायत की है उसमें ये कहा।गया है कि सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल के माध्यम से उनकी छवि खराब की जा रही है अगर वाकई में आप इस घटना में मौजूद नही थे तो शिकायत में इस बात का जिक्र करना लाजमी हो जाता है कि हम दोनों की कॉल डिटेल और लोकेशन निकलवाई जाये जिसमे जसवीर अरोड़ा,सुनील गौतम,बद्री प्रसाद ताम्रकार,पूरन साहू जिससे इस बात का खुलासा हो सके कि वाकई में ये चारों घटना के वक्त एक जगह मौजूद थे या नही चूंकि हमारे सूत्र बताते है कि घटना 29 अप्रैल की रात लगभग 10 बजे की आसपास की घटना जे एम एस कंपनी के गेट के आस पास की बताई जा रही है कोतमा पुलिस को चाहिए कि इन सभी की कॉल डिटेल के साथ साथ जे एम एस कंपनी के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाहिए और पूरन साहू के द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच विस्तृत कॉल डिटेल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के साथ होनी चाहिये अगर वाकई में सुनील गौतम और बद्री प्रसाद ताम्रकार निर्दोष है तो उन्हें अपने कॉल डिटेल की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को आवेदन दे कर घटना के वक्त की लोकेशन और कॉल डिटेल आम जनता के बीच सार्वजनिक कर जसवीर अरोड़ा और पूरन साहू के खिलाफ शिकायत महज नही बल्कि मुकदमा पंजीबद्ध करवाना चाहिए पर ऐसा होगा नही चूंकि ये वो सत्ता के मद में चूर वो नेता है कि शराब की नशे में किस हद तक चले जाते है होश नही रहता और जब होश आता है तब तक ये सारी हदें लांघ चुके होते है हमने इस वायरल ऑडियो को प्रमुखता से आम जनता तक पहुंचाया था ये नेता अपनी जांच की मांग करें न करें हम तो पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान से इन चारों की कॉल डिटेल के साथ साथ जे एम एस कंपनी के सीसीटीवी की जांच कर जो भी आरोपी पाये जाते है उन पर शख्त कार्यवाही करनी चाहिए आज तो शराब लूटने का आरोप है कल शराब के लिए पैसे नही होंगे तो ये तो राहगीरों को लूटने से बाज नही आने वाले इस खबर से तो यही कहना मुनासिब है कि ऐसे लोगों को खुले में छोड़ने का मतलब है आम आदमी को खतरा

 

 

https://youtu.be/ky2tsj25vIQ लूट की शराब से सौख पूरा करने वाले कोतमा के नेता कौन जाने वायरल ऑडियो से,हमारे चैनल को सब्स्क्राइब कर लाइक कर शेयर करें