शराब व्यवसायी सीता की शरण में अनूपपुर की भाजपा, स्वागत में लगा बैनर बना चर्चा का विषय
भाजपा नेताओं और शराब व्यवसायी के बीच गठजोड़ का खुलासा 

इन्ट्रो-मध्य प्रदेश के मोहन मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के बाद दिलीप जायसवाल का जब अपने गृह क्षेत्र में आगमन की खबर आई तो सुबह से अनूपपुर के मुख्य चैराहों पर जगह-जगह लगे एक फ्लेक्सी चर्चा का विषय बन गया और चर्चा का मुख्य कारण था निवेदक के रूप में सीता शरण जायसवाल का नाम।
(राम भैय्या)
अनूपपुर।
कोतमा भाजपा विधायक दिलीप जायसवाल के मंत्री बनते ही अनूपपुर शहर में एक नाम तेजी के साथ चर्चा में आया और किसी के समझ में नहीं आ रहा था कि यह सीता शरण जायसवाल कौन है अनूपपुर के मुख्य चैराहों पर चाहे इंदिरा तिराहा हो चाहे सामतपुर तिराहा हो दिलीप जायसवाल के स्वागत में लगा बाद एक फ्लेक्सी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था फ्लेक्सी में निवेदक के रूप में सीता शरण जायसवाल का नाम था यही नहीं सीता शरण जायसवाल की जो तस्वीर फ्लेक्सी में लगाई गई थी वह अनूपपुर भाजपा विधायक जो प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह से भी बड़ी थी फ्लेक्सी में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी की भी तस्वीर थी लेकिन वह भी छोटी सी थी जिसे दूर से पहचाना नहीं जा रहा था अनूपपुर की जनता की समझ में नहीं आ रहा था कि दिलीप जायसवाल के मंत्री बनते ही अनूपपुर में सीता शरण जायसवाल नाम का भाजपा नेता कहां से आ गया क्योंकि इसके पहले अनूपपुर के भाजपा के कार्यक्रमों में इस नाम का दूर-दूर तक कहीं अता पता नहीं था। धीरे-धीरे सीता शरण जायसवाल के नाम की चर्चा चलने लगी तो चाय पान की दुकानों पर भी लोग यह जानने की कोशिश करने लगें की यह भाजपा नेता कौन है किसी का मत था कि यह कोई प्रदेश स्तर का भाजपा का बड़ा नेता है जिसने दिलीप जायसवाल के स्वागत के लिए यहां पर फ्लेक्सी लगवाई है। लेकिन जब चर्चा चलती है तो यह भी तो है कि अपने अंतिम पडाव तक जरूर पहुंचती है और जब सीता शरण के नाम का पहचान अनूपपुर की शराब दुकानों के चार में से एक मालिक के रूप में हुई तो फ्लेक्सी में छपे कई भाजपा नेताओं को पसीना आने लगा किसी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि एक शराब व्यवसाय के निवेदक के रूप में लगाई गई फ्लेक्सी मे उनकी तस्वीर कैसे लग गई फिलहाल तो यह फ्लेक्सी इस समय अनूपपुर के राजनीतिक गलियारों से लेकर चाय पान की दुकानों तक में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं कुछ लोग इस बात को भी कह रहे हैं कि भले देर से ही फ्लेक्सी के रूप में अनूपपुर भाजपा नेताओं का शराब व्यवसाय के साथ के गठजोड़ का खुलासा तो हो गया जिसकी चर्चा कई महीनो से चल रही थी।


शराब व्यवसाय के साथ भाजपा नेताओं का यह कैसा गठजोड़


अनूपपुर में इस समय जिधर देखो उधर बस इसी फ्लेक्सी की ही चर्चा हो रही है जायसवाल के स्वागत में अनूपपुर शहर में बहुत कम फ्लेक्सी लगाई गई थी और मुख्य रूप से आधा दर्जन से ज्यादा जगह पर सीता सदन जायसवाल ने ही फ्लेक्सी लगाई थी सीता शरण जायसवाल ने कि भाजपा नेता के कहने पर यह फ्लेक्सी लगवाई यह तो किसी को नहीं पता लेकिन फ्लेक्सी में भाजपा विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष से बड़ी अपनी फोटो लगाकर रीवा का शराब व्यवसायी जिसकी अनूपपुर में तीन से चार दुकानें संचालित हो रही है अनूपपुर की जनता के साथ-साथ प्रशासनिक पुलिस और आबकारी विभाग को किस बात का संकेत दे रहा है यह बताने और कहने की जरूरत नहीं है। इस फ्लेक्सी में तस्वीर के साथ भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, भाजपा नेता अशोक सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर के पति शैलेंद्र सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष के पति पिंटू तिवारी और नगर पालिका के पार्षद संजय चैधरी की भी तस्वीर है।


पुलिस प्रशासन पर दबाव की राजनीति


फिलहाल अनूपपुर में चर्चा का विषय बना यह फ्लेक्सी लगाए जाने के पीछे का मुख्य कारण अनूपपुर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग पर दबाव बनाने की राजनीति करने का संकेत दे रही है। यहां पर यह बता दिया जाए की अनूपपुर में संचालित शराब की दोनों दुकानों में कई तरह की अनियमिताएं आए दिन प्रकाश में आती रहती है यही नहीं कान्हा होटल के परिसर में खुली शराब की दुकान में तो नाबालिक और स्कूली बच्चों को भी दिनदहाड़े शराब बेचने का वीडियो वायरल होता रहा है। वही यह भी कहा जाता है कि उक्त शराब की दुकानों से अवैध ढंग से पैकारी होती है और इस पैकारी में शराब ठेकेदार को पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण जरूरी माना जाता है और इसी संरक्षण को असली जामा पहनाने के लिए शराब व्यवसायी द्वारा भाजपा के नेताओं की फोटो लगाकर फ्लेक्सी कई जगह लगा दी।


भाजपा जिला अध्यक्ष को नहीं पता कौन है सीता शरण जायसवाल 


शराब व्यवसाय के निवेदक वाली फ्लेक्सी की चर्चा जब चल रही थी तो इसके बारे में जब भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी से पूछा गया तो उन्होंने सीता शरण जायसवाल के नाम के व्यक्ति को जानने या पहचान से इनकार करते हुए कहा कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई फ्लेक्सी नहीं है जिसमें शराब व्यवसाय के साथ उनकी तस्वीर छपी हो। वैसे यह माना भी जा सकता है कि भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी  और भाजपा विधायक बिसाहू लाल सिंह की जानकारी में यह बात ना आई हो और बिना उनसे पूछे ही फ्लेक्सी में उनकी तस्वीर लगा दी गई हो ऐसा ही मामला फ्लेक्सी में लगी तस्वीर वाले कई नेताओं को भी सीता शरण जायसवाल के बारे में जानकारी नहीं हो सकती यह भी माना जा सकता है। लेकिन यह तय है की फ्लेक्सी में लगी तस्वीरों में से किसी न किसी एक वरिष्ठ नेता के कहने पर ही शराब व्यवसाय सीता शरण जायसवाल ने उक्त फ्लैक्सी बनवाकर लगवाई है अब यह तो जांच का विषय है की क्या अनूपपुर के भाजपा नेताओं का शराब व्यवसाय के साथ गठजोड़ है या फिर शराब व्यवसाय ने बिना भाजपा नेताओं के जानकारी में उक्त फ्लेक्सी बनाकर लगवा दी अगर उन्होंने बिना भाजपा नेताओं की जानकारी दिए उनकी फोटो फ्लेक्सी में लगवाई है तो यह कानूनंदन अपराध की श्रेणी में भी आता है।