शव को सड़क पर रख कर अनूपपुर - राजेंद्रग्राम मार्ग में चक्का जाम

अनूपपुर / राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम उमनिया मे हुई 23 मई को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना पर पुलिस की लापरवाही को लेकर मृतक के 100 को सड़क पर रखकर  ग्राम वासियों ने अनूपपुर राजेंद्र ग्राम मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया है दोनों और सैकड़ो वाहन लाइन से खड़े हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम उमनिया मे 23मई को दाऊ दयाल व विनोद खटीक, संतोष कुमार पर गांव के ही रमेश चंद्रवंशी, जयप्रकाश ने गाडसे से हमला कर दिया, जहाँ पर दाऊ लाल पर हमले से गंभीर चोट पर उसे कई स्थानों पर रेफर कर दिया गया  जहाँ 2 जून को छत्तीसगढ़ के रायपुर में मृत्यु हो गई जिस पर एक सप्ताह के बाद भी आरोपी न पकड़े जाने पर  गुस्साए ग्रामीणों ने दाऊ लाल के शव को सड़क पर लाख रख कर चक्का जाम कर दिया|

आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग 

23 मई की घटना के बाद से आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर थे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सडक पर रख कर राजेंद्र ग्राम की पुलिस की लापरवाही का आरोप लगाये है,