यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया व्यापारियों की ली बैठक- रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग

यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष ने लिया व्यापारियों की ली बैठक- रिपोर्टर@ दीपक कुमार गर्ग
शहडोल जयसिंहनगर- दिनांक 27.09.2023 को समय 5.00 सायं बजे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागीरथी लहरे के निर्देशानुसार बस स्टैण्ड शहडोल रीवा राजमार्ग, जनकपुर रोड तथा बस स्टैण्ड जयसिंहनगर मे अव्यवस्थित खड़े वाहनो वा बस स्टैंड में बसों एवं ऑटो को यथा स्थान पर सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा कराये जाने एवं व्यावसायियों द्वारा अव्यवस्थित तरीके से दुकान के बाहर सामग्री रख विक्रय किये जाने को व्यवस्थित कराये जाने के साथ सब्जी मंडी में सब्जी दुकान लगाए जाने के संबंध में नगर परिषद जयसिंहनगर के सभागार कक्ष मे बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक के दौरान अध्यक्ष नगर परिषद श्रीमती सुशीला शुक्ला, नगर परिषद उपाध्यक्ष सम्पत कुमार मिश्रा, तहसीलदार लक्ष्मण पटेल, थाना प्रभारी सतेन्द्र चतुर्वेदी, ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला राजा,अध्यक्ष व्यापारी संघ बृजेन्द्र पाण्डेय, परिषद पदाधिकारीगण, समाजसेवी चक्रधारी शुक्ला बाबू, बृजेश नारायण शुक्ला,फराशु द्विवेदी,अजय गुप्ता, विजय पांडेय,उमा द्विवेदी,रामनारायण सोनी,पंकज पांडेय,देवा दीवाकर पयाशी,सुरेन्द्र राव,शिवानी उपाध्याय,कैलाश बैगा,फुलमत बैगा,रनिया बैगा,साथ ही शहरी क्षेत्र के व्यावसायी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।