शहडोल नागपुर ट्रेन का 29 अगस्त से शुभारंभ, रेलवे ने जारी की समय सारणी

शहडोल नागपुर ट्रेन का 29 अगस्त से शुभारंभ, रेलवे ने जारी की समय सारणी
अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा नागपुर एवं शहडोल के मध्य 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इस ट्रेन का शहडोल रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त 2023 को डेढ बजे विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। यह गाड़ी पहले दिन 08287 शहडोल-नागपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में शहडोल स्टेशन से डेढ बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन उमरिया 2.25/2.27 बजे, कटनी साउथ 3.55/4 बजे, जबलपुर 17 अक्टूबर 5.20 बजे, नैनपुर 8.45/9.05 बजे, सिवनी 10/10.22 बजे, दूसरे दिन छिंदवाड़ा 12.05/12.25 बजे, सौसर 1.45/1.47 बजे तथा नागपुर 4 बजे पहुचेगी। गाड़ी संख्या 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 04 सितंबर 2023 से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल साप्ताहिक एक्सप्रेस 04 सितंबर 2023 से नागपुर से प्रत्येक सोमवार को 11.45 बजे छूटेगी तथा 00.20 बजे शहडोल पहुंचेगी द्य इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, 05 सितंबर 2023 से शहडोल से प्रत्येक मंगलवार को 05.00 बजे छूटेगी तथा 18.30 बजे नागपुर पहुंचेगी द्य यह गाड़ी 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 11 स्लीपर, 04 एसी-3 तथा 01 एसी-2 सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी।