शहडोल लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्री मती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़  के  विभिन्न ग्राम पंचायतों को दिया टैंकर की सौगात

राजेन्द्रग्राम- शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्रि सिंह ने पुष्पराजगढ़ के दर्जन भर ग्राम ग्रामपंचायतों को फॉयर फाइटर सुविधा युक्त पांच हजार लीटर छमता वाले  पानी टैंकर का वितरण राजेन्द्रग्राम स्थित  अपने निज निवास से  किया  पुष्परजगढ़ के विभिन्न ग्रामपंचतो में पीने के पानी व मांगलिक कार्यक्रमों में हो रही समस्यों को लेकर ग्रामपंचतो के सरपंच व ग्रामीणों ने सांसद हिमाद्रि सिंह से  लगातार पानी टैंकर की मांग किया जा रहा था ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सांसद हिमाद्रि सिंह ने सांसद निधि से  एक दर्जन ग्रामपंचतो को  पांच हजार लीटर छमता वाले फायर फाइटर सुविधा युक्त पानी टैंकर  ग्रामपंचतो को सौंपा गया  इस मैके पे सांसद हिमाद्रि सिंह ने कहा कि  पुष्पराजगढ़ में पानी की समस्या को देखते हुए मेरे तरफ से  यह प्रयास किया गया है और सदैव यही प्रयास रहेगा कि पानी  की समस्या  क्षेत्र वाशियो को कभी  न हो  आगे भी ऐसे क्षेत्र चिन्हित किया जाएगा और पानी की हो रही समस्याओ का समाधान किया जाएगा इस मौके पे उपस्थित सरपंच व आम जन लोग में उत्साह व   खुश  नजर आई और  मौके पे उपस्थित सभी  लोगो ने सांसद हिमाद्रि सिंह का धन्यवाद  व आभार व्यक्त किया। इन इन पंचायतों को मिला  फायर फाइटर टैंकर पुष्पराजगढ़ में  ग्राम पंचायत लखौरा, कोहका पूर्व, धीरुटोला, गिरारी खुर्द, बोदा, केकरिया, अचलपुर, दमेहड़ी, जुहली, देवरा, लालपुर पूर्व, किरगी  को बाटे गए टैंकर