अनूपपुर / मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा 12 में भाजपा उमीदवार हिमाद्री सिंह ने जीत दर्ज की है औपचारिक घोषणा होना बाकी है हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को को 396510 से पराजित किया है भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को 7 लाख 9035 वोट तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह मार्को को 312525 मत प्राप्त हुए हैं अभी 3355 डाक मत पत्रों का परिणाम आना बाकी है इस तरीके से 23 राउंड के मतगणना में भाजपा उमीदवार हिमाद्री सिंह ने 3 लाख 96 हजार 510 मतों से अधिक मत से शहडोल 12 लोकसभा चुनाव क्षेत्र में जीत दर्ज की