जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहडोल जिले के ग्राम बधवाबड़ा निवासी श्रीमती कुसुम कोल को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ मिला है। श्रीमती कोल का कहना है कि मेरी आर्थिक स्थिति सही नही थी कि मैं बाहर से खाद्यान्न खरीद संकू और परिवार का भरण पोषण करू। श्रीमती कोल ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर माह मुझे खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है और अब मै बेहतर ढंग से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हं। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना संचालित कराने हेतु प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना हमारी जिंदगी बदल दी इससे मुझे काफी खुशी है।