कलेक्टर ने गर्भवती माताओं एवं बच्चों को वितरित किया किट एवं खिलौने कलेक्टर ने किया गर्भवती माताओं से किया संवाद

कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि उत्तम स्वास्थ्य जीवन के लिए सबसे बड़ा वरदान होता है। जीवन में स्वस्थ शरीर की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि हम स्वस्थ है तो अपने सभी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समर्पित भाव से निरंतर प्रयास कर सकते हैं। बीमार होते ही अस्पताल हमारी आवश्यकता और सबसे बड़ी प्राथमिकता बन जाता है। जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरहुली में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सत्र को संबोधित कर रही थी। कलेक्टर ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान अच्छा पोषण आहार महत्वपूर्ण होता है। जो जच्चा एवं बच्चा को अतिरिक्त रूप से मजबूती प्रदान करता है। इस समय लिए गए आहार नवजात शिशु का भविष्य करते हैं, इसलिए हर एक गर्भवती मां कुछ समय पर पोषण आहार लेना चाहिए तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा प्रदत्त आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन आदि की गोलियां समय पर लेना चाहिए तथा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर समय-समय पर अपना जांच अवश्य कराना चाहिए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने गर्भवती माता श्रीमती मीरा बाई, श्रीमती नंदनी वर्मा सहित अन्य गर्भवती माताओं से संवाद करते हुए पोषण आहार एवं गर्भ के समय क्या क्या सावधानी सावधानी रखनी चाहिए के संबंध में जानकारी प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा रिलायंस फाउंडेशन शहडोल द्वारा प्रदत्त किट एवं खिलौने गर्भवती माताओं एवं बच्चों को प्रदान किया गया। कलेक्टर ने कहा कि गर्भ के दौरान संतुलित, आहार सद्विचार तथा समय पर स्वास्थ्य जांच कराने से गर्भवती माताएं खुद को स्वस्थ रखती हैं साथ ही होने वाले बच्चे का भविष्य गढ़ती है। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन कारखुर एवं पैरामेडिकल स्टाफ, रिलायंस फाउंडेशन शहडोल के अधिकारी एवं कर्मचारी, गर्भवती एवं प्रसूति माताएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।