शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत होकर पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल

शहडोल- आदिवासी बाहुल्य जिला शहड़ोल के विकासखंड जयसिंह नगर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल बाकीबरा में एक शिक्षक नशे में धुत होकर पहुंचा। शिक्षक की हालत ऐसी नहीं थी कि वह खड़ा हो सके या बैठ सके। नशे की हालत में आए शिक्षक का वीडियो सोशल में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डाट काम नहीं करता है।
शहडोल जिले के विकासखंड जयसिंह नगर अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला बाकीबरा (बनसुकली ) में पदस्थ शिक्षक अमन सिंह नशे में धुत होकर विद्यालय पहुचे। जहां उन्हें इस हालत में देखर छात्र डर गए। शिक्षक अमन ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह चल भी नहीं पा रहे थे। लड़खड़ाते कदमों के साथ वे विद्यालय भवन की कुर्सी में अचेत अवस्था में कपड़े उतार कर अंडरवियर में पड़े रहे। उनके इस करतूत को किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
मामले में बीईओ (BEO) नीलम सिंह व बीआरसी (BRC) जयसिंह नगर राम नारायण पांडेय का कहना है कि उन्हें भी शराब के नशे में धुत शिक्षक का वायरल वीडियो मिला है। मामले को BAC व संकुल प्राचार्य को जांच के लिए भेजा है।