MP में फिर जारी हुआ तुगलकी फरमान, खुले में छोड़े जानवर तो पड़ेंगे 25 जूते, होगा एक हजार का जुर्माना, ग्रामीणों में रोष

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों तुगलकी फरमान चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी हाल ही में जनपद पंचायत जयसिहनगर के ग्राम पंचायत नगनौडी गाँव मे खुले में मवेशी छोड़ने को लेकर पंचायत के सचिव सरपंच द्वारा मुनादी कराकर 5 जूता और पांच सौ का जुर्माना का तुगलकी फरमान जारी करने का एक वीडियो सामने आया था, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष था।
वहीं अब इसी तरह का एक और मामला सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा से सामने आया है ,जंहा खुले में जानवर छोड़ने पर 25 जूता मारकर 1000 का जुर्माना करने की मुनादी कराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां पंचायत द्वारा डुग्गी पीटकर मुनादी कराई जा रही है कि यदि ग्रामीणो के मवेशी खुले में छोड़े गए तो उन पर 25 जूतों के साथ 1000 का जुर्माना किया जाएगा। साथ ही उनसे यह भी कहा जा रहा कि फिर बाद में सरपंच सचिव को इसके लिए दोषी नही ठहराना। पंचायत द्वारा इस बेतुके तुगलकी फरमान का विडियो इंटरनेट सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे है। वहीं इस मामले में शहड़ोल कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि ये गलत है यदि इस तरह का कुछ हो रहा तो इसकी जांच कराई जाएगी।