स्नेह यात्रा में आत्मीयता से मिट रहे हैं असमानता के भाव

स्नेह यात्रा का लोगो ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत, दुलादर से  प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा

 

शहडोल I आज स्नेह यात्रा जनपद पंचायत गोहपारू के दुलादर से महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद सरस्वती महाराज महामृत्युंजय अमरकंटक के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ हुई । स्नेह यात्रा  के दौरान समाज के सभी वर्गों में आत्मीयता के भाव से असमानता के भाव मिट रहे हैं । सेवा बस्तियों में प्रवास के समय संत सानिध्य से वैसे तो सभी छोटे-बड़े आनन्दित होते हैं पर मातृशक्ति की आस्था देखते ही बनती है। बस्ती में पहुँचने पर संतजनों के पाँव पखारना, करतल ध्वनि और संकीर्तन से स्वागत और पुष्प-वर्षा से सभी का मन आनंदित हो उठता है। मातृशक्ति की आस्था स्नेह यात्रा को और भी गरिमामय बना रही है।  इसने यात्रा ग्राम दुलादर पहुंचने पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ग्राम दुलादर  में आयोजित सत्संग को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर श्री हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि 
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा करना आज की आवश्यकता है पेड़ हमें जीवन देते हैं पीपल को हम भगवान श्री कृष्ण का रूप मानकर उनकी पूजा अर्चना करते है उन्होंने कहा पीपल का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जो 24 घंटे ऑक्सीजन देता है हमें पेड़ों की सुरक्षा कर पर्यावरण को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज आज विघटन की ओर बढ़ रहा है समाज के एकता के सूत्र में बांधने के लिए हमें सदभाव सौहार्द और भाईचारे के बीज बोना होगा उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार अच्छा कार्य कर रही है, हमें बुजुर्गों का सम्मान करना वा सेवा करना चाहिए और उनकी सुरक्षा करना चाहिए।
स्नेह यात्रा में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।