ग्राम पंचायत लहरपुर में मनाया गया शहीद दिवस
अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत विकासखण्ड जैहतरी में नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आर.आर. सिंह के निर्देशानुसार एवं लेखपाल एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चैहान के मार्गदर्षन में नेहरू युवा केंद्र विकासखण्ड जैतहरी में कार्यरत दिनेश विश्वकर्मा एनवाईवी (स्वयंसेवक) के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत लहरपुर के सरपंच सकुंनलता ने बताया कि 23 साल की उम्र में फांसी पर चढ़ जाने वाले एक नौजवान ने आजादी की ऐसी अलख जगाई, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के आसमान में भी सुराख कर दिया। भगत सिंह और उनके साथी सुखदेव और राजगुरु की शहादत से हर देशवासी स्वाधीनता के लिए छटपटाने लगा। और कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत को आजाद होने में मुख्य भूमिका निभाई थी इनके बलिदान को कभी नही भुलाया जा सकता है। अपने लहू का कतरा-कतरा राष्ट्र के लिए निछावर कर देने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीद पर ग्राम पंचायत लहरपुर के सरपंच ने कोटी-कोटी नमन किया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच सकुंनलता, पंच प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक दिनेष विष्वकर्मा एवं ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित रहे।