शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय सीमा से लगे कोतमा क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लिया जायजा 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में कलेक्टर ने बीएलओ से ली जानकारी 

मतदान केन्द्रों के बुनियादी सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश 

 


  
अनूपपुर I
  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं बार्डर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवकुमार सिंह सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  
   कोतमा विधानसभा क्षेत्र के छत्‍तीसगढ राज्‍य के सीमावर्ती संवेदनशील माध्यमिक शाला भवन डोला तथा उनके अतिरिक्त कक्ष, हाईस्कूल भवन पौराधार, शासकीय प्राथमिक शाला भवन भलमुड़ी, शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन आमाडांड़, शा. प्राथमिक शाला भवन बरतराई, शा. प्राथमिक शाला भवन चुकान, शा. प्राथमिक विद्यालय भेड़वाटोला, शा. माध्यमिक विद्यालय बाड़ीखार, शा. प्राथमिक शाला भवन शिकारपुर, शा. प्राथमिक शाला भवन बगडुमरा के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ तथा पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह पवार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। 
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने बीएलओ से मतदाताओं एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएलओ को कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने तथा प्रारूप 6, 7 एवं 8 के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को त्रुटिहीन मतदाता सूची बनाने, सभी पात्र मतदाताओं का नाम एक स्थान पर होने, अपात्र निर्वाचक प्रविष्टियां जैसे मृत व्यक्ति, दोहरी प्रविष्टि, अशुद्ध प्रविष्टि, स्थानांतरित व्यक्तियों की प्रविष्टियां न हों तथा निर्वाचकों की मतदाता सूची में गुणवत्तायुक्त फोटो होने के साथ ही जेण्डर रेसियो, ईपी रेसियो, दिव्यांग मतदाता के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने के कार्य के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों में बुनियादी आवश्‍यकताओं के संबंध में जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने छत्‍तीसगढ राज्‍य के सीमावर्ती क्षेत्र के बार्डर चेकपोस्‍ट में बोर्ड लगाने के निर्देश भी मौके पर दिए।