अमरकंटक थाना परिसर में होली पर्व पर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

अमरकंटक थाना परिसर में होली पर्व पर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
अमरकंटक/ मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में होली पूर्व थाना अमरकंटक परिसर में नायब तहसीलदार अमरकंटक कौशलेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए विस्तृत चर्चा की गई । होली पर्व बड़े ही उल्लास और हर्ष के साथ मनाई जाती है । आने वाले दिनों में होली पर्व पर कोई अशांति का माहौल उत्पन्न न हो , इसी के मद्देनजर नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में और थाना प्रभारी अमरकंटक लाल बहादुर तिवारी , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नगर परिषद के उपाध्यक्ष एड.रज्जू सिंह नेताम , पार्षद दिनेश द्विवेदी , जोहन लाल चंद्रवंशी , सुखनंदन सिंह , अमरकंटक महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी शुक्ला , नगर परिषद कर्मचारी मेघा सिंह , भगवान दास , नगर के गणमान्य नागरिकगण , पुलिस विभाग के कर्मचारीगण , पत्रकार उमाशंकर पांडेय , विपुल कुमार बर्मन आदि की उपस्थिति में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई । होली का त्यौहार सौहार्द पूर्ण मनाने हेतु अपील की गई । अमरकंटक में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्री , पर्यटकों , श्रद्धालुजन , परिक्रमवासियों आदि की किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का वातावरण उत्पन्न न हो ।
थाना प्रभारी बहादुर लाल तिवारी ने कहा कि हम नगर वासियों से अपील करते है कि गरिमा पूर्ण बनाये रखते हुए पर्व मनाए , किसी भी अंजान या अन्य पर जबरजस्ती रंग , गुलाल न डाले । जन प्रतिनिधियों से भी अनेक प्रकार की चर्चा की गई ।