आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए जाने जनप्रतिनिधियों एम सभी समाज के लोगो के मध्य पाली थाने में हुई बैठक

पूरे भारतवर्ष में होली का त्यौहार बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर शान प्रशाशन अलर्ट मोड़ पर है

 इस बार होली के दिन शुक्रवार है और शुक्रवार को  मुस्लिम समाज एक बड़े समूह में नमाज अदा करने मस्जिद जाते है इस बात को ध्यान में रखते हुए पाली थाना में सभी वर्गों के लोगो जनप्रतिनिधियों अधिकारी व्यापारी प्रबुद्धजन एवम पत्रकारों के मध्य थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई 

जिसमें शाशन प्रशासन के द्वारा सभी से अपील की गई की आने वाले त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाए पाली नगर के नवागत एस डी एम अम्बिकेश सिंघ ने सभी से अपील करते हुए कहा की होली का त्यौहार आपसी प्रेम और मिलन का त्यौहार है किसी को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं साथ ही इस बात का भी घ्यान रखे की आपकी वजह से किसी की भावना को ठेस न पहुचे 

इसी तरह पाली नगर के एस डी ओ पी एस सी बोहित ने भी सभी को शाशन की गाइड लाइन के बारे में अवगत कराते हुए सभी से शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार मनाए जाने बाते कही है साथ ही मुस्लिम वर्ग से आये धर्म गुरु से भी अपील की है की अपने समाज मे भी एक आपसी चर्चा कर सभी से अपील करते हुए कहे की यदि जुम्मे के दिन नमाज अदा करने जाते समय यदि किसी को रंग य गुलाल गलती से पड़ भी जाये  इसका बुरा न माने और सभी आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाए।बैठक में मुख्य रूप से नवागत एस डी एम अम्बिकेश सिंघ, एस डी ओ पी एस सी बोहित,पाली नगर निरीक्षक एम एल मरावी मंडल,अध्यक्ष राधा तिवारी,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल,पार्षद घनश्याम कुशवाहा,भरत प्रजापति,संजीव खंडेलवाल,बहादुर सिंह,सोना सिंघ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल अग्रवाल,राजकुमार खरे,सविता कोल,शुशांत सक्सेना,सुदामा विश्कर्मा,विष्णु विश्कर्मा सहित नगर के प्रबुद्धजन एवम पत्रकार सम्लित रहे।