शांति समिति की बैठक संपन्न आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श ,, रिपोर्टर दीपक @कुमार गर्ग

शांति समिति की बैठक संपन्न आगामी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श
जयसिंहनगर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से जयसिंहनगर थाने के सदस्यों के साथ नगर एवं उसके आस-पास के ग्रामो से आये गणमान्य नागरिको की पुलिस थाना परिसर में हुई, जिसमें आगामी त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। शाम 5 बजे शुरू हुई इस बैठक में तहसीलदार सुषमा धुर्वे, जनपद सीईओ अशोक मरावी, एसडीओपी रवि प्रकाश सीएमओ निशांत ठाकुर जयसिंहनगर थाना प्रभारी श्री चतुर्वेदी जी ने हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से चर्चा करते हुए होली पर्व त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की इस बार की होली शुक्रवार को होगी जिस दिन जुम्मे की नमाज भी होगी । बता दें कि बैठक में उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए
प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी
दिया। इनकी रही उपस्थित
प्रशासनिक अमला के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला चक्रधारी शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ला, चन्द्रमा तिवारी, रावेन्द्र शर्मा सासद प्रतिनिधि , रामनारायण पांडे ,मेराज अली ,अरुण गौतम, हिमांशु गुप्ता , निर्मल द्विवेदी ,संपत मिश्रा , राम प्रकाश राजू तिवारी, मिडिया से राकेश गुप्ता, सुनील द्विवेदी,मनोज गुप्ता ,सूरज पयासी, पंकज पांडे ,राजेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे l