अमरकंटक थाना परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न ,डीजे पर प्रतिबंध , लाउडिस्पीकर निर्धारित समय सीमा में बजाए  
                   
                      मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज गुरुवार १२-१०-२०२३ को थाना परिसर में शाम को एक घंटा पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पांडेय जी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । 
एसडीएम ने उपस्थित जनों से कहा की इस समय विधानसभा निर्वाचन के चलते आचार संहिता लगा हुआ है जिसके चलते दुर्गा प्रतिमा पंडालों में स्थापित करने से पहले एक आवेदन एसडीएम कार्यालय में करे , आपको अनुमति प्राप्त होगी तथा दिशानुसार आप उत्सव सौहार्द पूर्वक मनाएं । नवरात्रि पर्व को शांति , सद्भाव और भाईचारे के साथ मनाए । दुर्गा नवमी उत्सव व्यवस्थित तरीके से मनाए तथा कोई विवाद की स्थिति पैदा न हो । ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित समय सीमा में ही बजाने की बात कही गई , रात्रि १० बजे तक ही अनुमति दी जाएगी । डी.जे. साउंड का प्रयोग दुर्गा पंडाल व विसर्जन के समय बिल्कुल भी नही होगा । अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी और समझाइश भी दी जावेगी उसके बाद भी अनुशासन हीनता करते है तो 151 की धारा के तहत दंड भी दिया जावेगा । यदि कन्ही पर से अप्रिय घटना या उपद्रव की आशंका मिलती है तो तुरंत प्रशासन को अवगत कराए । विसर्जन के वक्त सभी दुर्गा प्रतिमाये निश्चित विसर्जन कुंड स्थल पर ही किया जावे । उपस्थित लोगो ने भी कुछ अपनी बाते रखी जिसमे प्रमुख रूप से डी. जे. साउंड की अनुमति चाही गई , बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रहे , पानी टैंकर की व्यवस्था रहे , जिस पर एसडीएम महोदय ने साफ शब्दो में कहा की डी. जे.साउंड की अनुमति प्राप्त नहीं होगी बांकी व्यवस्थाये हेतु विभाग को निर्देशित कर दिया जाएगा । 
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से पुष्पराजगढ़ एसडीएम दीपक पांडेय जी , तहसीदार अनुपम पांडेय जी , थाना प्रभारी कलीराम परते , नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते , अमरकंटक पटवारी अश्वनी तिवारी , नगर परिषद उपाध्यक्ष एडवोकेट रज्जू सिंह नेताम , पार्षद रोशन पनारिया , दिनेश द्विवेदी , जोहान लाल चंद्रवंशी , प्रकाश द्विवेदी , रामगोपाल , अभिषेक , सूरज , धनंजय , गजानंद , हरी सिंह आदि गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित थे ।